Assam Politics: असम की राजधानी गुवाहाटी में सड़के के किनारे लोगों के खुले में कुड़ा फेंकने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं. खुले में पड़े कूड़े को देखकर राज्य के आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने दुख जताते हुए कहा, वे असहाय महसूस कर रहे हैं.
उनके ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस सांसद प्रद्युत बोरदोलोई ने उनको सुझाव देते हुए कहा,'मंत्री साहब, मुझे लगता है कि इस समस्या निपटने के लिए हमें सिर्फ छात्रों और गैर सरकारी संगठनों को शामिल करके एक जन जागरुकता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाना चाहिए.
उन्होंने अपना सुझाव देते हुए आगे कहा, और इस अभियान को चलाते वक्त हमें किसी भी राजनेता को इसमें शामिल नहीं करना चाहिए क्योंकि आम आदमी जैसे ही किसी मंत्री या राजनेता को ऐसे अभियान में देखता है तो वह इसे बहुत ही सामान्य तरीके से लेता है.
वहीं आम आदमी पार्टी की असम इकाई के चीफ राजेश शर्मा ने मंत्री की आलोचना की. उन्होंने ट्वीट कर पूछा कि क्या असम में ट्रिपल इंजन की सरकार फेल हो गई है, जो गुजरात में कचरा प्रबंधन भी नहीं कर पा रही है. उन्होंने आरोप लगाया, जब पूरी मशीनरी पैसा बनाने में बिजी है तो स्वाभाविक रुप से एक मंत्री इसी तरह लाचार दिखेगा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, आप कल की कैबिनेट में असम के सीएम पर जाकर इस पर चर्चा जरूर करें.
राज्य के मंत्री के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर नई डिबेट शुरू कर दी, जिसमें लोग राज्य के नागरिकों के सफाई नहीं करने को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. और इधर-उधर कूड़ा -कचरा फेंकने वालों पर सवाल खड़ा कर रहे थे.