Assam & Mizoram Border Disputes: मिजोरम (Mizoram) और असम (Assam) बॉर्डर के बीच अब एक नया विवाद छिड़ गया है. जब दोनों राज्यों के बीच सीमा मुद्दे को लेकर आपसी समाधान तलाशने के लिए बातचीत हो रही थी. इसी बीच मिजोरम पुलिस ने असम पुलिसकर्मियों पर विवादित झोफई इलाके में दो झोपड़ियों का निर्माण करने का आरोप लगाया.
इस बारे में कोलासिब के पुलिस अधीक्षक वनलालफाका रालते ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि असम पुलिस ने दो अक्टूबर को झोफई इलाके में दो झोपड़ियां बनाई है. जिस स्थान पर झोपड़ियां बनायी गयी थी. वह मिजोरम के पहले मुख्यमंत्री सी छुंगा के धान के खेत के बिल्कुल सामने मौजूद थी. हालांकि असम पुलिस ने खुद सोमवार को झोपड़ियां हटा लीं. इसके बाद असम के अधिकारियों के तरफ से इस पर टिप्पणी नहीं मिल. यह इलाका असम के हैलाकांडी जिले से सटा हुआ है.
पुलिस अधीक्षक ने किया दावा
पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को दावा किया कि मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा और गृह मंत्री लालचमलियाना ने असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्व शर्मा से बात की. जिसके बाद असम पुलिस ने दोनों झोपड़ियां हटा लें. रालते ने ये भी बताया कि असम के अधिकारियों ने पिछले सप्ताह इलाके का सर्वेक्षण किया था. गौरतलब है कि, मिजोरम और असम राज्य 164.6 किलोमीटर लंबी सीमा साझा करते है.
मार्च 2018 से है विवाद
जिस इलाके पर झोपड़ी बनी वह विवादित क्षेत्र है. जहां पर दोनों राज्य की सरकार ने अच्छी स्थिति बनाए रखने पर सहमति जताई थी. गौरतलब है कि मार्च 2018 में इसी इलाके में झड़प हुई थी जब मिजोरम पुलिस के पदाधिकारियों ने वहां लकड़ी का एक मकान बनाने की कोशिश की थी. जिसमें हुए झड़प में 60 से अधिक लोग घायल हो गए थे. इस साल सितंबर में दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सीमा मुद्दे को लेकर मुलाकात भी की थी और मंत्री स्तरीय बात जारी रखने पर सहमति जताई थी. अगले दौर की मंत्री स्तरीय बातचीत इसी महीने गुवाहाटी में होनी है.
ये भी पढ़ें: असम में हर दिन 1000 कोरोना संक्रमण के मामले आए तो सभी शिक्षण संस्थान किए जाएंगे बंद