नई दिल्ली: असम के गोआलपाड़ा जिले के आगिया से लखीपुर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-12 बाढ़ के पानी में बह गया. रविवार को मेघालय से अचानक आए बाढ़ के पानी की वजह से ऐसा हुआ है. इस बाढ़ में राजमार्ग और एक कलवर्ट बह गया. साथ ही हजारों बीघा भूमि पर फसल बर्बाद हो गई. आज भी इस इलाकें में पानी की स्थिति इसी तरह की बनी हुई है. एनडीआरएफ की एक टीम ने अपनी कमान संभाली है.
राज्य में हुई भारी बारिश की वजह से गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी का पानी हर घंटे बढ़ रहा है. सेंट्रल वाटर कमिशन के अधिकारी सरत चंद्र कलिता ने कहा, ''आज पानी का लेवल हर घंटे 2 सेमी बढ़ रहा है. बारिश की वजह से ऐसा 16 मई से हो रहा है.''
एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि फ्लैश फ्लड की वजह से असम के 46 गांवों के दस हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं. दर्रांग, गोअल्परा, सोनितपुर और लखिमपुर जिले इससे प्रभावित हुए हैं. राज्य के सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने आला अधिकारियों को निर्देश दिए है कि राहत और बचाव कार्य के लिए अलग-अलग इकाई बनाने का निर्देश दिया है.
एक तरफ जहां राज्य में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है वहीं इस फ्लैश फ्लड राज्य सरकार के लिए चुनौती बनकर आई है. एक तरफ जहां राज्य में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है वहीं इस फ्लैश फ्लड राज्य सरकार के लिए चुनौती बनकर आई है.
राज्य में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति
असम में सोमवार को एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 122 नए मरीज सामने आने के साथ ही राज्य में इस महामारी के मामले 500 के पार पहुंच गए. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने यह जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि इन नये मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 514 हो गए और उनमें से 445 मरीज का इलाज चल रहा है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कोविड-19 के 48 नए मामले सामने आए. करीमगंज से 16, लखीमपुर से आठ, गुवाहाटी से आठ, कछार से पांच, हैलाकांडी से चार, दक्षिण सलमारा से तीन, नलबाड़ी से दो और मोरीगांव/गोवालपारा से एक-एक नए मरीज हैं.’’
Coronavirus: हिमाचल प्रदेश के शिमला, हमीरपुर और सोलन जिले में 30 जून तक के लिए कर्फ्यू बढ़ाया गया