Japanese Encephalitis In Assam: असम में आई भीषण बाढ़ (Assam Flood) की स्थिति में अब सुधार होता दिख रहा था, लेकिन इसी बीच राज्य पर एक और मुसीबत टूट पड़ी है. असम में जापानी एन्सेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) बीमारी के कारण अप्रैल से अब तक 23 लोगों की जान चली गई है. मच्छर से पैदा होने वाली जापानी इंसेफेलाइटिस बीमारी एक वायरल मस्तिष्क संक्रमण है. असम में इसका प्रसार गंभीर हो गया है.
असम के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अनुसार, राज्य में अप्रैल से अब तक 23 लोगों की मौत फ्लेविवायरस वायरस से हुई है, जिसमें मनुष्यों के साथ-साथ जानवरों को भी संक्रमित करने की प्रवृत्ति है. पिछले 24 घंटों में, चार लोगों (मोरीगांव और नलबाड़ी जिलों के दो-दो) की राज्य में संक्रमण के कारण मौत हो गई है, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या 23 हो गई है.
अब तक 160 मामले मिले
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में जापानी इंसेफेलाइटिस के कम से कम 16 नए मामले सामने आए हैं. इन ताजा मामलों में से, नागांव में चार, नलबाड़ी और उदलगुरी में तीन-तीन, शिवसागर में दो और बारपेटा, कामरूप (मेट्रो), कार्बी आंगलोंग ईस्ट और होजई जिले में एक-एक मामले पाए गए. राज्य भर में अब तक जापानी इंसेफेलाइटिस के 160 मामले सामने आए हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला प्रशासनों को एक जिला रैपिड रिस्पांस टीम बनाने और जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) पर उचित उपाय करने का निर्देश दिया है.
पिछले चार सालों में 1069 लोगों की मौत
वहीं राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम निदेशालय की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले चार वर्षों में, जापानी एन्सेफलाइटिस (Japanese Encephalitis) और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome) ने राज्य में 1,069 लोगों की जान ले ली है. 2018 में, असम (Assam) में 277 लोगों ने जापानी इंसेफेलाइटिस और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (AES) से अपनी जान गंवाई, जबकि 2019 में 514 लोगों की, 2020 में 147 और 2021 में 131 लोगों की मौत हुई.
ये भी पढ़ें-
Assam Flood: असम के मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा, पीड़ितों की सुनी शिकायतें
Corona के बढ़ते मामलों ने फिर बढ़ाई चिंता, जानिए कहां पर फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य