एक्सप्लोरर
Advertisement
असम एनआरसी का डेटा ऑनलाइन क्लाउड से हुआ गायब, गृह मंत्रालय ने कहा- एनआरसी का डाटा सुरक्षित है
ऐसी खबर थी की असम एनआरसी का डाटा अचानक से डिलीट हो गया है लेकिन अब गृह मंत्रालय के सूत्रों ने इस बारे में स्थिति साफ करते हुए का है की समस्या का समाधान शीघ्र निकाल लिया जाएगा. डाटा एकदम सुरक्षित है.
नई दिल्ली: असम एनआरसी का डाटा डिलीट होने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए थे. ऐसी खबर सामने आई थी कि पिछले 15 दिसंबर से असम एनआरसी का डाटा ऑनलाइन क्लाउड पर उपलब्ध नहीं है. अब इस मसले पर गृह मंत्रालय की तरफ से साफ किया गया है कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से एनआरसी का डाटा नहीं दिख रहा है. इस गड़बड़ी को जल्द ठीक कर लिया जाएगा.
असम में एनआरसी के डाटा के डिलीट होने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है, "एनआरसी का डाटा सुरक्षित है किसी तकनीकी गड़बड़ी के कारण इस डाटा की विजिबिलिटी क्लाउड पर नहीं हो पा रही है. तकनीकी पहलू की पहचान कर ली गई है और उसका हल शीघ्र निकाल लिया जाएगा."
असम में कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवव्रत सैकिया ने रजिस्ट्रार जनरल और एनआरसी कॉर्डिनेटर को खत लिखा था,"मैं आपका ध्यान इस तथ्य की तरफ खींचना चाहता हूं कि एनआरसी की वेबसाइट से एनआरसी का ऑनलाइन डाटा अचानक से गायब हो गया है जैसा कि आपको जानकारी होगी की एनआरसी से जुड़े इस डाटा में उन सभी लोगों के नाम शामिल थे जो इस प्रक्रिया के बाद इसका हिस्सा हैं या इससे बाहर हैं. यह सभी डाटा सुप्रीम कोर्ट के 13 अगस्त 2019 को दिए गए निर्देश के मुताबिक ऑनलाइन पोस्ट किया गया था. ये एक रहस्य है कि अचानक से एनआरसी का ऑनलाइन डाटा कैसे गायब हो गया."
कांग्रेस नेता देवव्रत ने बताया कि गृह मंत्रालय की तरफ से सफाई आई है. एनआरसी का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है. किसी तकनीकी खामी की वजह से क्लाउड पर यह दिख नहीं रहा है. जल्द ही इस तकनीकी खामी को दूर कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion