Assam Online Trading Scam: असम पुलिस ने 22 हजार करोड़ रुपये के एक स्कैम का पर्दाफाश किया है. इस स्कैम के तहत ब्रोकरों ने लोगों को पैसे को दोगुना करने का झांसा देकर उनके पैसे को फर्जी ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश किया. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले को लेकर कहा जा रहा है इसमें कई लोगों के शामिल होने की आशंका है और आने वाले वक्त और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.


ये गिरफ्तारियां ऐसे वक्त में हुई हैं जब कुछ रिपोर्ट्स में ये कहा गया कि कई ऑनलाइन ट्रेडिंग फर्म सेबी या आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन किए बिना असम में कारोबार कर रही थीं.


आसानी से कमाएं पैसे अक्सर धोखाधड़ी वाले होते हैं: हिमंत बिस्वा सरमा


मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने लोगों से धोखाधड़ी वाले ऑनलाइन शेयर बाजार में निवेश से बचने के लिए कहा है. उन्होंने साथ में ये भी कहा है कि बिना किसी मेहनत के पैसे दोगुना करने वाली स्कीम अक्सर धोखाधड़ी वाले होते हैं.


उन्होंने कहा, "मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि इन ऑनलाइन ट्रेडिग फर्मों के जरिए शेयर बाजार में पैसा निवेश करने की ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है. जालसाज लोग सभी को गुमराह कर रहे हैं. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे धोखेबाजों से दूर रहें. पुलिस ने अब अवैध दलालों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं. हम राज्य में पूरे रैकेट का भंडाफोड़ करने की कोशिश करेंगे." उन्होंने कहा कि पुलिस ने राज्य में अवैध ऑनलाइन ट्रेडिग पर कार्रवाई शुरू की है.


आरोपियों की जीवन शैली की चकाचौंध में फंसे लोग


पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वो डिब्रूगढ़ का 22 साल ऑनलाइन व्यापारी विशाल फुकन और गुवाहाटी का स्वप्निल दास है. पुलिस ने कहा कि फुकन ने अपनी शानदार जीवनशैली का इस्तेमाल करके लोगों को लुभाया और अपने निवेशकों को 60 दिनों में अपने निवेश पर 30% रिटर्न देने का वादा किया. 


विशाल फुकन ने चार फर्जी कंपनियां स्थापित की थीं. उसने असमिया फिल्म इंडस्ट्री में निवेश भी किया था.






ये भी पढ़ें:


Haryana Election: अनिल विज, असीम गोयल...BJP की पहली संभावित लिस्ट में कौन-कौन! कभी भी हो सकती है जारी