Assam-Meghalaya Border Dispute: असम-मेघालय बॉर्डर विवाद के बाद विवादित क्षेत्र में हालात सुधरने के बाद असम ने मेघालय बॉर्डर को खोल दिया है. भारी सुरक्षा के बीच असम पुलिस ने बॉर्डर को खोल दिया है और मेघालय के बीच यात्रा प्रतिबंध को हटा दिया है. असम पुलिस ने नए सिरे से एडवाइजरी जारी कर वाहनों को मेघालय जाने की अनुमति दी है. गुवाहाटी सिटी पुलिस उपायुक्त सुधाकर सिंह ने कहा कि हमने सभी वाहनों को मेघालय में एंट्री की अनुमति दे दी है.


हालांकि असम पुलिस ने पड़ोसी राज्य की यात्रा करने से बचने की सलाह दी है. पुलिस ने कहा कि बॉर्डर खोल दिए गए हैं. जहां भी आवश्यक है, वहां वाहनों को सुरक्षा घेरे में ले जाया जा रहा है. अन्य संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्त की व्यवस्था की गई है. वहीं मेघालय में शनिवार को एक बार फिर से प्रदर्शन देखने को मिले. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में पांच एनजीओ के लोग एकत्र हुए मुकरोह की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया.


कानून-व्यवस्था हो रही है सामान्य


अब मेघालय के प्रभावित जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति हालांकि धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. शिलॉन्ग में दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुल रहे हैं और सड़कों पर यातायात दिखाई दे रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मेघालय की राजधानी में कोई बड़ी घटना नहीं हुई. पश्चिमी जयंतिया हिल्स जिले में सिर्फ कुछ उपद्रवियों ने सड़क पर टायर जलाए.


मंगलवार को हुई थी हिंसा


बता दें कि वेस्ट कार्बी आंगलोंग जिले में असम-मेघालय सीमा पर अवैध लकड़ी ले जा रहे एक ट्रक को पिछले मंगलवार (22 नवंबर) की तड़के पुलिस की ओर से रोके जाने के बाद हिंसा भड़क गई थी जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी. विवादित क्षेत्र में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रही. असम पुलिस ने राज्य के लोगों को कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए मेघालय की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है.


ये भी पढ़ें-Rajasthan Police News: अब पुलिसकर्मियो का भी होगा वीकली ऑफ, अजमेर के इस पुलिस थाने में आज से शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट