असम पंचायत चुनाव: 7,769 सीटों पर बीजेपी को मिल चुकी है जीत, कांग्रेस को 5,896 सीटों पर
बीजेपी के लिए नॉर्थ-इस्ट के राज्य असम से खुशखबरी है. वहां से पंचायत चुनाव के परिणाम लगातार आ रहे हैं और इसमें बीजेपी बाकी दलों से ज्यादा सीटें जीत रही है. अभी तक बीजेपी 7,769 सीट वहां जीत चुकी है.
गुवाहाटी: असम के पंचायत चुनाव में बीजेपी की जीत जारी है. पार्टी लगातार जारी मतगणना के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस और गठबंधन साझेदार असम गण परिषद (एजीपी) से आगे रही.
राज्य में पांच और नौ दिसंबर को दो चरणों में पंचायत चुनाव हुए थे, जिनमें 21,990 ग्राम पंचायत सदस्य, 2,199 ग्राम पंचायत अध्यक्ष और 2,199 आंचलिक पंचायत अध्यक्ष और 420 जिला पंचायत सदस्यों को चुना जाना है.
मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने बड़ी तादाद में चुनाव में भाग लेने के लिये मतदाताओं का शुक्रिया अदा किया. अब तक आए नतीजों के मुताबिक बीजेपी ग्राम पंचायत सदस्य की 7,769 सीटें जीत चुकी है जबकि कांग्रेस को 5,896 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, असम गण परिषद को 1,372 और एआईयूडीएफ को 755 सीटों पर जीत हासिल हुई है.
यह चुनाव परिणाम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्ता गंवाने वाली बीजेपी के लिए राहत देने वाली है. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी के मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में 15 साल के शिवराज सिंह और रमन सिंह के शासन को हटा दिया तो वहीं, राजस्थान में बीजेपी के पांच साल के शासन को कांग्रेस पार्टी हटाने में कामयाब रही है.
कांग्रेस के इन तीन राज्यों में जीतने के बाद मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसपर पेंच फंस गया था. काफी मशक्कत के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के सीएम के नाम तय किए.
मध्य प्रदेश में सत्ता की कमान कमलनाथ और राजस्थान में अशोक गहलोत को दी गई है. छत्तीसगढ़ में सीएम कौन होगा इसपर अभी फैसला नहीं हुआ है. यहां भी आज या कल तक सीएम के नाम पर फैसला हो जाने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें- बुलंदशहर हिंसाः पुलिस ने आरोपियों के पोस्टर चिपाकाए, जब्त होगी संपत्ति, मुख्य आरोपी अब भी फरार राजस्थान, मध्य प्रदेश में 17 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण, राहुल गांधी भी लेंगे हिस्सा देखें वीडियो-