Assam Politics: Panchayat Elections: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (12 जनवरी) को घोषणा की कि राज्य में पंचायत चुनाव अप्रैल में होंगे. ये फैसला गुवाहाटी हाई कोर्ट की ओर से पंचायत चुनाव कराने की अनुमति देने के बाद लिया गया. मुख्यमंत्री ने कहा कि हालांकि चुनाव समय पर नहीं हो सके, लेकिन अब अप्रैल में चुनाव कराना संभव होगा और ये बिहू के आसपास हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री ने बताया कि अगर चुनाव फरवरी में कराए जाते तो ये 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के साथ टकरा जाते जिससे ग्रामीण इलाकों में छात्रों को परेशानी होती. इसके अलावा मतगणना के लिए हॉल मिलना भी मुश्किल हो जाता. सीएम ने ये स्पष्ट किया कि इस समय चुनाव कराना उचित नहीं होगा और सरकार अब पंचायत चुनाव अप्रैल में कराने पर विचार करेगी.
गुवाहाटी हाई कोर्ट का आदेश
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने पहले आदेश दिया था कि 8 जनवरी तक पंचायत चुनाव के लिए कोई अधिसूचना जारी नहीं की जाए. इसके बावजूद राज्य सरकार ने इस आदेश पर पुनर्विचार की मांग की थी. अदालत ने निर्देश दिया कि सरकार के आवेदन की प्रतियां संबंधित पक्षों को दी जाएं ताकि कानूनी कार्यवाही में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा सके. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा कि प्रशासन चुनावों के लिए अधिसूचना जारी करने के लिए तैयार था, लेकिन अदालत के आदेश के बाद उसे आगे बढ़ने में रुकावट आई.
याचिकाओं में चुनाव स्थगित करने की मांग
ये फैसला निर्वाचन क्षेत्र के पुनर्निर्धारण में विसंगतियों की वजह से दायर की गई याचिकाओं के बाद आया. याचिकाओं में यह तर्क दिया गया था कि चुनाव को तब तक स्थगित किया जाना चाहिए जब तक इन कमियों को ठीक नहीं किया जाता. इसके बावजूद मुख्यमंत्री ने पंचायतों में चुनाव कराने की जरूरत पर जोर दिया और सरकार ने अदालत से ये अनुरोध किया कि चुनाव बिना किसी कानूनी उलझन के कराए जाएं.