एक्सप्लोरर
Advertisement
Pawan Khera Arrested: पवन खेड़ा की जमानत पर SC में 3 बजे होगी सुनवाई? BJP बोली- कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा | 10 प्वाइंट
Assam Police: पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कांग्रेस नेताओं ने इसे बीजेपी की तानाशाही बताया है.
Assam Police Arrest Pawan Khera: असम पुलिस ने पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि उन्हें दिल्ली कोर्ट में पेश किया जायेगा और ट्रांजिट रिमांड पर असम लेकर जाया जाएगा. दिल्ली पुलिस का दावा है कि नियमों के तहत असम पुलिस की अपील पर ये कार्रवाई की गई है. कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पार्टी ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है. इस मामले में एससी (SC) दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा.
10 प्वाइंट में जानिए अब तक क्या हुआ?
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट में वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पवन खेड़ा के लिए अंतरिम राहत और FIR को एक साथ जोड़ने की मांग की है क्योंकि देश भर में कई मामले दर्ज किए जा रहे हैं. सिंघवी ने कोर्ट में कहा, "पवन खेड़ा को असम में दर्ज केस में हिरासत में लिया गया है. पूरे देश में केस दर्ज हो रहे हैं."
- चीफ जस्टिस ने पूछा कि पवन खेड़ा कौन हैं? सिंघवी ने बताया कि वे कांग्रेस प्रवक्ता हैं. उन्होंने कुछ ऐसा कहा जो मैं शायद खुद नहीं कहता. इस पर सीजेआई ने कहा कि वह बयान क्या है? हम 3 बजे इसे सुनेंगे. 3 बजे चीफ जस्टिस और जस्टिस पी एस नरसिम्हा ये मामला सुनेंगे.
- जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने धरना दे रहे नेताओं को भी हिरासत में लिया है. रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं को पवन खेड़ा से अलग बैठाया गया है. कांग्रेस के तमाम नेताओं ने इस गिरफ्तारी को तानाशाही बताया है.
- सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "हम लोग इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रायपुर जा रहे थे. पवन खेड़ा को फ्लाइट पर चढ़ते वक्त बोला गया कि लगेज का कोई प्रॉब्लम है तो नीचे उतर जाइए, फिर बाद में पता चला की पवन खेड़ा को DEPLANE किया जा रहा है."
- कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, "पहले ईडी ने रायपुर में छापेमारी की, अब पवन खेड़ा को दिल्ली पुलिस ने रायपुर के विमान से उतारा गया है. तानाशाही का दूसरा नाम अमितशाही है." उन्होंने कहा, "मोदी सरकार हमारे राष्ट्रीय महाधिवेशन को बाधित करना चाहती है. हम डरने वाले नहीं हैं, देशवासियों के लिए संघर्ष करते रहेंगे."
- राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पवन खेड़ा को प्लेन से उतारे जाने पर सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "दिल्ली से रायपुर कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस ने फ्लाइट से उतार दिया. ऐसी कौन सी इमरजेंसी थी कि असम पुलिस ने दिल्ली आकर ये कृत्य किया?"
- उधर असम के आईजीपी प्रशांत कुमार भुइयां ने एएनआई को बताया, "पवन खेड़ा के खिलाफ असम के दीमा हसाओ जिले के हाफलोंग थाने में मामला दर्ज किया गया है. इसी मामले में असम पुलिस दिल्ली गई है. हमने दिल्ली पुलिस से पवन खेड़ा को गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है. स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उन्हें असम लाएंगे."
- वहीं इस पूरे मामले में बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है. बीजेपी प्रवक्ता आरपी सिंह ने कहा, "पवन खेड़ा ने पीएम के पिता का अपमान किया है तो अगर कुछ पुलिस कार्रवाई कर रही है तो उनको उसका सामना करना ही होगा." उन्होंने आगे कहा, "अब यह तो पुलिस बताएगी कि किन धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है और क्यों उनको जाने से रोका गया."
- पीएम के पिता के अपमान पर आरपी सिंह ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, "राहुल गांधी के दादा का नाम फिरोज जहांगीर घांडी था न की गांधी, पर हमने कभी उसको मुद्दा नहीं बनाया." खेड़ा की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा, "उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है तो उनके खिलाफ ये कार्रवाई उसी का हिस्सा है."
- खेड़ा पर रायपुर में होने वाले पार्टी महाधिवेशन में पारित होने वाले प्रस्तावों को ड्राफ्ट करने की जिम्मेदारी थी. उनकी गिरफ्तारी से महाधिवेशन की तैयारियों को झटका लगा है. गिरफ्तारी पर पवन खेड़ा ने कहा, "हम देखेंगे वे मुझे किस मामले में ले जा रहे हैं. यह एक लंबी लड़ाई है और मैं लड़ने के लिए तैयार हूं."
ये भी पढ़ें-MCD हाउस में सोए नजर आए कई पार्षद, सुबह उठकर फिर शुरू हुआ सियासी जंग
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion