आपको जानकर हैरानी होगी कि यह सवाल अब असम पुलिस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से पूछा है. असम पुलिस ने अपने ट्वीट में इस सवाल का जवाब भी दिया. अब असम पुलिस का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.
क्या लिखा असम पुलिस ने अपने ट्वीट में?
असम पुलिस ने लिखा, ''रसोड़े में कौन था? रसोड़े में दो ड्रग्स पैडलर थे. कार्टन में से लिसाफ और विटामिन निकाल दिया और कोडेक्स और ड्रग्स छुपा दिया. इतने में टीम नैगांव आयी और दोनों को उठा लिया.''
'रसोड़े में कौन था' मीम साल 2010 के टीवी शो 'साथ निभाना साथिया' में एक डॉयलॉग से बना है. शो के एपिसोड 70 में एक सीन में कोकिला ने गोपीबेन से पूछा, 'रसोड़े में कौन था? मैं थी? तुम थी? कौन था?' हाल ही में संगीतकार यशराज मुखाते ने एक वीडियो में उसी सीन को रीक्रिएट किया है, जो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हुआ.