असम पुलिस ने किया आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, 2 संदिग्ध गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
Operation Praghat In Assam: असम पुलिस की स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने जिहादी मॉड्यूल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया और हथियारों और गोला-बारूद का भारी जखीरा बरामद किया है.
Operation Praghat In Assam: असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने असम में दो संदिग्धों को गिरफ्तार करके और हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद करके एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है. यह अभियान एसटीएफ असम प्रमुख पार्थ सारथी महंत की निगरानी में चलाया गया.
गिरफ्तार संदिग्धों की पहचान अब्दुल जहीर शेख और सब्बीर मिर्धा के रूप में की गई है, जो कथित तौर पर अपने बांग्लादेश स्थित आकाओं की ओर से एक बड़े आतंकी हमले की योजना बनाने में शामिल थे. स्थानीय पुलिस के सहयोग से एसटीएफ की ओर से की गई छापेमारी और तलाशी अभियान के बाद दोनों को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया गया.
भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद
पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है. एसटीएफ ने चार हस्तनिर्मित राइफलों, 34 राउंड गोला-बारूद और 24 खाली कारतूसों सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया. इसके अलावा, इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के बेसिक इन्ग्रेडिएन्ट्स सहित कई आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए. इन हथियारों का उपयोग संभवतः बड़ी आतंकी साजिश के लिए किया जाना था.
आतंक के नेटवर्क पर नकेल के लिए ऑपरेशन प्रघात
इस अभियान को "ऑपरेशन प्रघात" का हिस्सा बताया जा रहा है, जिसका उद्देश्य असम में सक्रिय जिहादी मॉड्यूल को पूरी तरह समाप्त करना है. इससे पहले भी असम पुलिस ने कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और बड़े पैमाने पर छापेमारी की है.गिरफ्तार संदिग्धों के बांग्लादेश स्थित आतंकवादी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) से संबंध होने का संदेह है. पुलिस अब अन्य राज्यों और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके कनेक्शन की जांच कर रही है.
एसडीजीपी ने क्या कहा?
एसडीजीपी हरमीत सिंह ने कहा कि अब पूरे मामले की जांच की जा रही है और ये चल रही जांच का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि पुलिस अब देश भर में पिछले कुछ महीनों में हुई इसी तरह की अन्य गिरफ्तारियों के साथ संबंध जोड़ रही है. 18 दिसंबर को, असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने केरल और पश्चिम बंगाल पुलिस के समन्वय से असम, पश्चिम बंगाल और केरल में एक साथ किए गए अभियानों के दौरान अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के एक आतंकी मॉड्यूल को खत्म कर दिया और आठ गुर्गों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने कहा कि असम में नूर इस्लाम मंडल (40), अब्दुल करीम मंडल (30), मोजिबर रहमान (46), हमीदुल इस्लाम (34) और इनामुल हक (29) के रूप में पहचाने गए पांच गुर्गों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मिनारुल शेख (40) और मोहम्मद अब्बास अली (33) के रूप में पहचाने गए दो गुर्गों को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार किया गया. एक अन्य गुर्ग की पहचान मोहम्मद साद रदी उर्फ मोहम्मद शब शेख के रूप में हुई, जो एक बांग्लादेशी नागरिक था और उसे केरल में गिरफ्तार किया गया.
इनपुट- बिनीता गांगुली
यह भी पढ़ें:- Allu Arjun Stampede Case: बदला या राजनीति, 'पुष्पा' के साथ सख्ती क्यों कर रहे CM रेवंत रेड्डी?