Rana Goswami Resign: हिमाचल में सियासी संकट में घिरी कांग्रेस के लिए अब असम से आई बैड न्यूज, राणा गोस्वामी ने दिया इस्तीफा
Assam Congress Crisis: राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया था. तभी से उनके कांग्रेस छोड़ने की चर्चाएं तेज हो गई थीं. बताया जा रहा है कि वह BJP में जा सकते हैं.
Assam Political Crisis: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में मची सियासी उठापटक थमने का नाम नहीं ले रही है. हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के बाद आए राजनीतिक भूचाल के बाद अब कांग्रेस को असम में भी बड़ा झटका लगा है. यहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राणा गोस्वामी ने बुधवार (28 फरवरी) को पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
के.सी. वेणुगोपाल को भेजे अपने इस्तीफे में राणा गोस्वामी ने इस्तीफा देने की वजहों के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. उन्होंने बस ये लिखा है कि वह असम कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं.
इस्तीफे में क्या लिखा, देखें...
Rana Goswami resigns as the working president of Assam Pradesh Congress Committee and a member of the party. pic.twitter.com/xKucfrb2Pq
— ANI (@ANI) February 28, 2024
BJP में आने को लेकर क्या कहा सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने
मंगलवार (27 फरवरी) को बिश्वनाथ जिले के गोहपुर में एक कार्यक्रम के दौरान असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा से जब राणा गोस्वामी के बीजेपी में शामिल होने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. वह कांग्रेस के ताकतवर नेता हैं और अगर वह बीजेपी में शामिल होते हैं तो मैं इसका स्वागत करूंगा. इसके अलावा हिमंत बिस्व सरमा ने कहा था कि रकीबुल हुसैन, रेकीबुद्दीन अहमद, जाकिर हुसैन सिकदर, नुरुल हुदा और कुछ अन्य विधायक ही कांग्रेस पार्टी में बने रहेंगे.
पिछले दिनों प्रभारी पद से दिया था इस्तीफा
राणा गोस्वामी ने पिछले दिनों असम के संगठनात्मक प्रभारी पद से भी इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद असम के मंत्री और भाजपा नेता पीयूष हजारिका का कहना था कि कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में हैं. 2026 में असम में विधानसभा चुनाव होना है. इसके अलावा लोकसभा चुनाव भी अगले कुछ महीनों में होंगे. ऐसे में राणा गोस्वामी का जाना कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.
ये भी पढ़ें
मुश्किल में सुक्खू सरकार! हिमाचल में विक्रमादित्य सिंह के इस्तीफे के बाद BJP ने अपनाई ये रणनीति