North East Politics: एक तरफ कांग्रेस खुद को खड़ा करने की कोशिश में लगी है, तो दूसरी तरफ अलग-अलग वजहों से उसके संगठन को झटका लग रहा है. उसके कई बड़े नेता दूसरे दलों में जा चुके हैं. असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष रिपुन बोरा के तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल होने के एक दिन बाद ही पार्टी के नेता और मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने घोषणा की है कि पूर्वोत्तर राज्य के कई कांग्रेस नेता बुधवार को यानी आज गुवाहाटी में टीएमसी में शामिल होंगे.
गुवाहटी में कार्यक्रम, कई बड़े नेता मौजूद
संगमा ने मीडिया को बताया कि, "तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले इन नेताओं में जमीन से जुड़े कुछ बड़े नेता भी शामिल हैं. इन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए गुवाहाटी के रुक्मिणीनगर बिहू फील्ड में सुबह कार्यक्रम आयोजित किया गया है. बोरा के अलावा इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुष्मिता देव और लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा के भी मौजूद रहने की सूचना है. ये सभी नए लोगों को पार्टी जॉइन कराएंगे."
ट्वीट कर दी थी जानकारी
वहीं संगमा ने मेघालय में टीएमसी विधायकों के नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) में शामिल होने की खबर को अफवाह बताते हुए इसे पूरी तरह से खारिज कर दिया. संगमा ने ट्विटर पर लिखा, "धीरे-धीरे लेकिन लगातार मेघालय और पूर्वोत्तर राज्यों में सभी बड़े नेता अपनी पुरानी पार्टी यानी कांग्रेस को छोड़ देंगे. इनमें से कुछ कांग्रेस नेता औपचारिक रूप से 27 अप्रैल को टीएमसी के साथ आएंगे."
लगातार बिखर रहा कांग्रेस का संगठन
बता दें कि कांग्रेस के कई बड़े नेता अलग-अलग वजहों से या तो पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में जा चुके हैं या पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं. इनमें से कुछ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए पार्टी ने बाहर का भी रास्ता दिखाया है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी ने पंजाब से सुनील जाखड़ और केरल से केवी थॉमस को पार्टी से निलंबित कर दिया था.
ये भी पढ़ें