Holi 2024: देश में इस वक्त होली की तैयारी चल रही है. देशभर में होली के दिन छुट्टी रहती है, लेकिन एक राज्य ऐसा भी जिसके कुछ इलाकों में इस दिन अवकाश नहीं रहेगा. दरअसल, चुनाव आयोग ने असम सरकार को सभी चुनाव वाले जिलों में होली के त्योहार को लेकर 26 मार्च को छुट्टी घोषित नहीं करने का निर्देश दिया है. हालांकि, जहां जिन जिलों में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं, वहां होली की छुट्टी रहने वाली है.
असम सामान्य प्रशासन विभाग के आयुक्त और सचिव एम एस मणिवन्नन ने 21 मार्च को राज्य के सभी उपायुक्तों को इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें कहा गया, "चुनाव आयोग की नोटिफिकेशन के मुताबिक पहले फेज में 19 अप्रैल को चुनाव होंगे. आयोग ने निर्देश दिया है कि जिन जिलों में पहले फेज में वोटिंग होगी, वहां आगामी डोल जात्रा (होली) के लिए 26 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित नहीं किया जाएगा, क्योंकि इससे नामांकन प्रक्रिया प्रभावित होगी."
कहां नहीं होगी होली की छुट्टी?
असम की 14 लोकसभा सीटों पर 2024 के लोकसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 19 अप्रैल, दूसरे चरण के लिए 26 अप्रैल और तीसरे चरण के लिए 7 मई को होगी. काजीरंगा, सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट सहित पांच सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. पिछले साल चुनाव आयोग के परिसीमन के बाद काजीरंगा नई सीट बनी है, जबकि कालियाबोर सहित कुछ पुरानी सीटें समाप्त कर दी गईं हैं.
काजीरंगा में तीन जिलों नागांव, होजई और गोलाघाट के 10 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसका मतलब है कि सोनितपुर, लखीमपुर, डिब्रूगढ़ और जोरहाट और तीन अन्य जिलों नागांव, होजाई और गोलाघाट में होली के त्योहार पर स्थानीय छुट्टी नहीं रहने वाली है.
नामांकन की आखिरी तारीख कब है?
चुनाव आयोग ने 20 मार्च को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा कि इन लोकसभा सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च है. वहीं, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च तय की गई है. आवेदनों की जांच 27 मार्च को की जाएगी. राज्य सरकार के अधिकारियों के मुताबिक, इन पांच सीटों पर अभी तक किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है और उम्मीद है कि ज्यादातर प्रमुख राजनीतिक दल 25 मार्च के आसपास नामांकन दाखिल करेंगे.
यह भी पढ़ें: क्या है होली से जुड़ा 'डोल जात्रा', जिसके लिए असम में हुआ छुट्टी का ऐलान? जानिए इस त्योहार का महत्व