राजस्थान में BSP विधायकों को HC का नोटिस, दिल्ली में सस्ता हुआ डीजल | पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली डीजल पर वैट कम किए जाने से कीमत में करीबन 8 रुपये की कमी हो गई है. पढ़ें दिनभर की बड़ी ख़बरें-
1. राजस्थान हाई कोर्ट ने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ने के बाद कांग्रेस में विलय करने वाले छह विधायकों और विधानसभा अध्यक्ष को आज नोटिस जारी किए. विधायकों के कांग्रेस में विलय के खिलाफ बीएसपी ने याचिका दायर की थी, जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने ये नोटिस जारी किए हैं. https://bit.ly/30aJ0xi 2. मणिपुर के चंदेल जिले में आतंकवादियों के हमले में असम राइफल्स के तीन जवान शहीद हो गए और छह अन्य घायल हो गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बुधवार शाम करीब 6.30 बजे भारत-म्यामांर सीमा के पास चंदेल में खोंगताल इलाके में असम राइफल्स जवानों की गश्त के दौरान आईईडी विस्फोट किया गया और जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. https://bit.ly/2XaiKBq 3. दिल्ली सरकार ने डीजल पर वैट में की गई बढ़ोतरी को वापस ले लिया है. अब दिल्ली में डीजल की कीमत में मौजूदा दर से करीबन 8 रुपये की कमी हो जाएगी. दिल्ली सरकार के इस फैसले से ग्राहकों को बड़ी राहत मिली है. https://bit.ly/2BLRbH6 4. अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन के लिए सिर्फ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्योता दिया गया है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 200 मेहमानों की लिस्ट तैयार की है. ट्रस्ट ने योगी के अलावा किसी मुख्यमंत्री को न बुलाने का फैसला किया है. https://bit.ly/3jQOm8O 5. सुशांत सिंह मौत मामले की सीबीआई जांच की मांग पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है. जनहित याचिका दाखिल करने वाली याचिकाकर्ता से कोर्ट ने कहा, “मामले से आप का कोई संबंध नहीं है. फिर भी अगर आपके पास कहने के लिए कोई ठोस बात है तो उसे मुंबई हाई कोर्ट में रखिए.'' https://bit.ly/3jTAElB अन्य छोटी-बड़ी खबरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.