Bharat Jodo Nyay Yatra: असम के बताद्रवा थान के प्रबंधन ने कहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद थान में एंट्री दी जाएगी. थान की प्रबंधन समिति ने कहा कि उसे उम्मीद है कि अयोध्या में राम मंदिर के प्रतिष्ठा समारोह के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर में आएंगे, इसलिए कांग्रेस सांसद को 3 बजे के बाद मंदिर में एंट्री दी जाएगी.


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार प्रबंधन समिति ने कहा, "कल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा है और कई भक्त थान आएंगे. इसके अलावा थान परिसर के बाहर भी कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. इसी वजह से राहुल गांधी के दौरे का कार्यक्रम दोपहर 3 बजे के बाद होगा. प्रबंधन समिति की बैठक में इस पर फैसला लिया गया है."


'स्वागत की प्रक्रिया में होगी दिक्कत'
बाताद्रवा थान प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जोगेंद्र नारायण देव महंत ने कहा कि कल (सोमवार) मंदिर में लगभग 10,000 लोगों के इकट्ठा होने की उम्मीद है. इसलिए हम नहीं चाहते कि राहुल गांधी उस वक्त यहां आएं. उनके स्वागत की प्रक्रिया में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं. वह कल दोपहर 3 बजे के बाद आ सकते हैं, जिससे हम उनका भव्य स्वागत कर सकेंगे. हमने इस बारे में पहले ही स्थानीय विधायक, जिला आयुक्त और एसपी को सूचित कर दिया है.


राहुल गांधी का बाताद्रवा सत्र में जाने का प्रोग्राम
राहुल गांधी का सोमवार को श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान बाताद्रवा सत्र में जाने का प्रोग्राम है, जिस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे, उस समय राहुल गांधी का बाताद्रवा में प्रार्थना करने का कार्यक्रम है. श्रीमंत शंकरदेव, एक असमिया संत-विद्वान, सामाजिक-धार्मिक सुधारक, कवि, नाटककार, असम के सांस्कृतिक और धार्मिक इतिहास में एक खास स्थान रखते हैं. 


हिमंत बिस्वा सरमा ने की थान न जाने की अपील
इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने रविवार (21 जनवरी) को राहुल गांधी से बाताद्रवा थान का दौरा न करने का आग्रह किया था. सरमा ने कहा, ''हम राहुल गांधी से अनुरोध करेंगे कि वह सोमवार (22 जनवरी) को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान बाताद्रवा न जाएं, क्योंकि इससे असम की गलत छवि बनेगी.''


'तय कार्यक्रम के अनुसार होगी यात्रा'
इस बीच कांग्रेस ने दावा किया है कि राहुल गांधी की यात्रा तय कार्यक्रम के अनुसार होगी. एएनआई के मुताबिक ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी योजना के अनुसार असम के नागांव जिले में थान का दौरा करेंगे. उन्होंने आग्रह किया कि इस पर कोई राजनीति नहीं की जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें-  'तमिलनाडु में प्राण प्रतिष्ठा के प्रसारण पर रोक', निर्मला सीतारमण ने स्टालिन सरकार पर लगाए गंभीर आरोप