असम सरकार ने पेट्रोल-डीजल की डिजिटल खरीदारी पर छूट और बढ़ाई
नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद केंद्र सरकार ने कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े ऐलान किए थे. अब केंद्र सरकार की इसी मुहिम को असम सरकार ने एक कदम आगे बढ़ाया है. असम सरकार ने अपनी तरफ से पेट्रोल-डीजल की डिजिटल खरीदारी पर 0.75 % की छूट देने का एलान किया है.
केंद्र सरकार की पेट्रोल-डीजल से डिजिटल खरीद पर 0.75 % छूट की योजना पहले से ही लागू है. असम सरकार के ऐलान के बाद अब डिजिटल पेमेंट से खरीदारी करने पर राज्य में कुल 1.5 % की छूट मिलेगी.
इस तरह राजधानी गुवाहाटी में अब पेट्रोल 67.44 रुपए प्रति लीटर मिलेगा. बता दें कि तीन दिन पहले ही पेट्रोल की कीमत 2 रुपये 21 पैसे और डीजल की कीमत में 1 रुपये 79 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी.
पेट्रोल के अतिरिक्त सरकार ने राज्य में डिजिटल तरीके से बीज और खाद की खरीद करने वाले पहले दस किसानों को पुरस्कृत करने का भी ऐलान किया है. असम के वित्तमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने आज राज्य को कम नकदी वाली अर्थव्यवस्था बनाने के लिए 19 सूत्रीय प्रोत्साहन योजना का ऐलान किया.