लगातार दूसरे दिन असम में आए भूकंप के झटके, इस बार कम रही तीव्रता
भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से शुक्रवार को भी असम दहल गया. शुक्रवार शाम को भूकंप का पहला झटका असम के सोनितपुर में शाम 4:49 बजे लगा, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. वहीं दूसरा झटका सोनितपुर में ही शाम 6:27 बजे लगा, जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई.
नई दिल्ली: भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों से शुक्रवार को भी असम दहल गया. शुक्रवार शाम को भूकंप का पहला झटका असम के सोनितपुर में शाम 4:49 बजे लगा, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.5 मापी गई. वहीं दूसरा झटका सोनितपुर में ही शाम 6:27 बजे लगा, जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई. पिछले दो दिनों में असम में भूकंप के कई झटके लग चुके हैं.
एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को सुबह 7:51 बजे तेजपुर में आए 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद जिले और मध्य असम में ब्रह्मपुत्र के दोनों तरफ बसे आस-पास के इलाकों में कुल 8 झटके महसूस किए गए. इस कारण लोगों को रात भर जागकर गुजारनी पड़ी. भूकंप से राज्य में भारी नुकसान हुआ है.
Another earthquake of magnitude 3.2 hit Sonitpur in Assam at 6:27 pm: National Centre for Seismology https://t.co/mnRZ22w674
— ANI (@ANI) April 30, 2021
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) की ओर से कहा गया कि बुधवार रात के बाद से राज्य में कुल आठ झटके महसूस किए गए और इन सभी का केंद्र तेजपुर में और उसके आस-पास था. इनमें से सबसे तेज झटके की तीव्रता 4.6 थी जो देर रात एक बजकर 20 मिनट पर आया, जिससे लोगों को घबराहट में अपने घरों से बाहर भागने पर मजबूर होना पड़ा.
एनसीएस के अनुसार, अन्य झटकों की तीव्रता 2.8, 2.6, 2.9, 2.3, 2.7, 2.7 और 2.8 थी जो राज्य में क्रमश: 9:38, 12:24, 1:10, 1:41, 1:52, 2:38 और सुबह 7:13 पर आए. भूकंप के बाद के इन झटकों के चलते किसी ढांचे को नुकसान होने या लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है.
पहले भूकंप के बाद राज्य भर में कई इमारतों एवं सड़कों को भारी नुकसान होने की खबर थी. इसके झटके समूचे पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, भूटान और बांग्लादेश में महसूस किए गए थे.
ये भी पढ़ें