Terrorist Arrest: असम पुलिस का बड़ा एक्शन, अलकायदा से जुड़े 2 संदिग्ध आतंकवादी गिरफ्तार
Assam Police Arrested Terrorists: असम पुलिस ने गोलपारा जिले से आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है. आतंकियों की पहचान अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के तौर पर हुई
Assam Police: आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist Activities) की रोकथाम को लेकर एक्शन में जुटी असम पुलिस (Assam Police) के हाथ बहुत बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने गोलपारा (Goalpara) जिले से अलकायदा (Al-Qaeda) से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों के पास से पुलिस को जिहाद से संबंधित सामग्री भी बरामद हुई है.
जानकारी के मुताबिक, ये आतंकी अल-कायदा के भारतीय उपमहाद्वीप टीम और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम से जुड़े हुए हैं. इन दोनों को शनिवार यानी कल देर रात गिरफ्तार किया गया. शुरूआती जांच में ये बात भी सामने आई है कि ये संदिग्ध आतंकी देश के कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं और कई बैठकों में हिस्सा भी लिया है.
स्लीपर सेल की करते थे भर्ती
इस मामले पर एसपी वीवी राकेश रेड्डी ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि इन दोनों आतंकियों की पहचान अब्दुस सुभान और जलालुद्दीन शेख के रूप में हुई है. अब्दुस सुभान तिनकुनिया शांतिपुर मस्जिद का इमाम है तो वहीं जलालुद्दीन शेख असम में इसी जिले में तिलापारा नतुन मस्जिद का इमाम है. इन लोगों ने बांग्लादेश से आए जिहादी आतंकियों को रसद सहायता के साथ साथ उन्हें ठहरने के लिए जगह भी दी है. इसके अलावा इन लोगों ने गोलपारा में स्लीपर सेल की भर्ती के लिए अलकायदा के सदस्य होने की बात भी कबूल की है.
आतंकियों के पास से मिली आपत्तिजनक सामग्री
एसपी रेड्डी (VV Rakesh Reddy) ने बताया कि इन आतंकियों (Terrorist) का अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के बारपेटा और मोरीगांव मॉड्यूल से सीधा संबंध है. घर पर तलाशी के दौरान मोबाइल फोन (Mobile Phone), सिम कार्ड (Sim Card) और आईडी कार्ड के साथ-साथ अलकायदा, जिहादी सामग्री, पोस्टर समेत बहुत सारी आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें: Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में एक आतंकी गिरफ्तार, पुलिस ने बारामूला से किया अरेस्ट
ये भी पढ़ें: Al Qaeda-ISIS: अलकायदा-आईएसआईएस के चार सदस्य भारत में रच रहे थे खौफनाक साजिश, NIA ने किया पर्दाफाश