दिसपुर: असम के लखीमपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पति को मारने के बाद उसके कटे हुए सिर को लेकर पुलिस के पास पहुंच गई. घटना 28 मई की है. महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति शराबी था और उसे कुल्हाड़ी से मारा करता था. पुलिस ने महिला को ज्युडिशियल कस्टडी में भेज दिया है. घटना की तफ्तीश की जा रही है.


महिला का बयान

महिला ने बताया, "उसका पति उसे कुल्हाड़ी से मारा करता था. मैंने पति को छोड़ने का भी मन बनाया था लेकिन अपने बच्चों के कारण ऐसा नहीं कर सकी. मुझे अपने पति को मारना पड़ा नहीं तो वह मुझे मार देता."

पुलिस का बयान


पुलिस ने कहा, "एक महिला थाने में अपने पति के कटे हुए सिर को लेकर पहुंच गई और उसने सरेंडर किया. पूछताछ में महिला ने अपना जुर्म कबूला और कहा कि गुस्से में उसने ऐसा किया है जिससे कि वह अपने पति के उग्र रवैये से बच सके."





पीएम मोदी और अमित शाह ने सरकार गठन को दिया अंतिम रूप, इन नेताओं को मिल सकती है कैबिनेट में जगह


पूर्व सेना अधिकारी नहीं साबित कर सके नागरिकता, कभी राष्ट्रपति पदक से किया गया था सम्मानित

पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जमीन से आसमान तक रायसीना पहाड़ी होगी अभेद किला