'ऐ लड़की, तुम वोदका...', महिला कांग्रेस नेता ने श्रीनिवास बीवी पर लगाए गंभीर आरोप, BJP ने कही ये बात
Angkita Dutta Allegation On IYC chief: असम में इंडियन यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अंगकिता दत्ता ने अपनी ही पार्टी के नेता श्रीनिवास बीवी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनकी मांग है कि मामले की जांच की जाए.

Angkita Dutta Allegation On BV srinivas: असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) ने आईवाईसी (IYC) अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (BV srinivas) और सचिव प्रभारी वर्धन यादव (Vardhan Yadav) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अंगकिता ने कहा कि वर्धन यादव को पता नहीं है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. वह मुझे डॉ दत्ता या अध्यक्ष नहीं बल्कि 'ए लड़की' कहकर संबोधित करते हैं. अंगकिता ने बताया कि श्रीनिवास और वर्धन ने रायपुर पूर्ण सत्र के दौरान उनसे पूछा 'ए लड़की, क्या पीता है तुम, वोडका पीता है?. उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
अंगकिता दत्ता ने आगे कहा कि 'अब उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मेरे पोस्टर बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि मैं मुख्यमंत्री को खुश करने की कोशिश कर रही हूं. अगर कोई महिला अपने अपमान की बात करती है, तो पार्टी इस तरह की प्रतिक्रिया देती है? मेरे दादा, पिता और मैं - हम सभी राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. हम पार्टी नहीं छोड़ना चाहते हैं. अगर आप चाहते हैं तो हमें बाहर फेंक दें, लेकिन हम पार्टी से प्यार करते हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे'.
'पार्टी को नष्ट कर रहे हैं श्रीनिवास और वर्धन'
अंगकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास और वर्धन यादव जैसे लोगों ने पार्टी को नष्ट कर दिया है. उन्होंने राज्य की राजनीति को बर्बाद करने का काम किया है. डॉ दत्ता ने कहा कि श्रीनिवास और वर्धन अब उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले ला रहे हैं. यह सब पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था. तक से वह इन मामलों से अकेले ही लड़ रही हैं. अगर वह बीजेपी में शामिल होना चाहती थी तो अगस्त एक अच्छा समय था. उन्होंने कहा कि उनके पति नहीं हैं. उनकी मां और तीन बहनें ही इन सब चीजों में उनके साथ खड़ी हैं.
@IYC President @srinivasiyc has continually harnessed me and was discriminating on the basis of my gender. My values and education doesn’t allow me anymore. The leadership has played deaf ears despite bring front of them MANY TIMES @RahulGandhi @kcvenugopalmp @priyankagandhi
— Dr Angkita Dutta (@angkitadutta) April 18, 2023
इस मामले में क्या बोली बीजेपी
डॉक्टर दत्ता के आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं के प्रति सहानुभूति की कमी चौंकाने वाली है. युवा कांग्रेस नेता को उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है. कांग्रेस हर बार नए निचले स्तर पर गिरकर चौंका देती है. मामले को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही नींद में हैं.
Horrendous to say the least. The lack of empathy for Women in congress is shocking. Youth congress leader @angkitadutta has taken to social media to express her concerns regarding the lack of action by @INCIndia in a serious case of harassment ! Congress surprises us every time… pic.twitter.com/h2nbFstFNo
— KhushbuSundar (@khushsundar) April 19, 2023
भारतीय युवा कांग्रेस का जवाब
वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता से माफी की मांग करते हुए कहा कि श्रीनिवास बीवी के खिलाफ आरोप झूठे और तुच्छ हैं. वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ लगातार संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी छोड़ने का माहौल बनाने के लिए पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

