Angkita Dutta Allegation On BV srinivas: असम यूथ कांग्रेस की प्रमुख अंगकिता दत्ता (Angkita Dutta) ने आईवाईसी (IYC) अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास (BV srinivas) और सचिव प्रभारी वर्धन यादव (Vardhan Yadav) पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. अंगकिता ने कहा कि वर्धन यादव को पता नहीं है कि महिलाओं का सम्मान कैसे किया जाता है. वह मुझे डॉ दत्ता या अध्यक्ष नहीं बल्कि 'ए लड़की' कहकर  संबोधित करते हैं. अंगकिता ने बताया कि श्रीनिवास और वर्धन ने रायपुर पूर्ण सत्र के दौरान उनसे पूछा 'ए लड़की, क्या पीता है तुम, वोडका पीता है?. उनका कहना है कि शिकायतों के बावजूद भी दोनों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. 


अंगकिता दत्ता ने आगे कहा कि 'अब उन्होंने मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ मेरे पोस्टर बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि मैं मुख्यमंत्री को खुश करने की कोशिश कर रही हूं. अगर कोई महिला अपने अपमान की बात करती है, तो पार्टी इस तरह की प्रतिक्रिया देती है? मेरे दादा, पिता और मैं - हम सभी राज्य में कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. हम पार्टी नहीं छोड़ना चाहते हैं. अगर आप चाहते हैं तो हमें बाहर फेंक दें, लेकिन हम पार्टी से प्यार करते हैं और पार्टी नहीं छोड़ेंगे'. 


'पार्टी को नष्ट कर रहे हैं श्रीनिवास और वर्धन'


अंगकिता दत्ता का आरोप है कि श्रीनिवास और वर्धन यादव जैसे लोगों ने पार्टी को नष्ट कर दिया है. उन्होंने राज्य की राजनीति को बर्बाद करने का काम किया है. डॉ दत्ता ने कहा कि श्रीनिवास और वर्धन अब उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले ला रहे हैं. यह सब पिछले साल अगस्त में शुरू हुआ था. तक से वह इन मामलों से अकेले ही लड़ रही हैं. अगर वह बीजेपी में शामिल होना चाहती थी तो अगस्त एक अच्छा समय था. उन्होंने कहा कि उनके पति नहीं हैं. उनकी मां और तीन बहनें ही इन सब चीजों में उनके साथ खड़ी हैं. 






इस मामले में क्या बोली बीजेपी 


डॉक्टर दत्ता के आरोपों पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी नेता और राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य खुशबू सुंदर ने कहा कि कांग्रेस में महिलाओं के प्रति सहानुभूति की कमी चौंकाने वाली है. युवा कांग्रेस नेता को उत्पीड़न के एक गंभीर मामले में सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ रहा है. कांग्रेस हर बार नए निचले स्तर पर गिरकर चौंका देती है. मामले को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों ही नींद में हैं. 






भारतीय युवा कांग्रेस का जवाब 


वहीं, भारतीय युवा कांग्रेस ने अंगकिता दत्ता से माफी की मांग करते हुए कहा कि श्रीनिवास बीवी के खिलाफ आरोप झूठे और तुच्छ हैं. वह असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के साथ लगातार संपर्क में हैं और बीजेपी में शामिल होने के उद्देश्य से कांग्रेस पार्टी छोड़ने का माहौल बनाने के लिए पार्टी को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: 


Army Commander's Conference: चीन से सीमा विवाद के बीच सेना कमांडरों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे राजनाथ सिंह, दे सकते हैं कड़े संदेश