असम के जालोनी चाय बागान में सामने आए 133 कोरोना पॉजिटिव , इलाके को किया गया सील
असम के डिब्रूगढ़ जिले के ज़ालोनी चाय एस्टेट में 133 लोगों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मचा हुआ है. बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद चाय के बागान को कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
नई दिल्लीः देशभर में कोरोमना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहे भारत में कुल संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ 14 लाख को पार कर चुका है. इस बीच असम के डिब्रूगढ़ जिले के ज़ालोनी टी एस्टेट में 133 लोगों के कोरोना संक्रमित सामने आने से हड़कंप मच गया. इसके साथ ही चाय बागान के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है.
जालोनी चाय बागान में 133 संक्रमित
दरअसल, उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने जानकारी देते हुए बताया है कि असम के जालोनी चाय एस्टेट में 133 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. सभी संक्रमितों में कोरोना संक्रमण के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं. वहीं, इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद चाय के बागान को कंटेंमेंट जोन घोषित कर दिया है.
Assam | Zaloni tea estate in Dibrugarh shut down after 133 people tested positive for #COVID19
— ANI (@ANI) May 6, 2021
133 cases were detected at Zaloni tea estate till yesterday, all patients are asymptomatic. Tea estate has been declared as containment zone: Pallav Gopal Jha, Deputy Commissioner pic.twitter.com/VAGxAcR86T
देश में दो लाख से ज्यादा मौत
बता दें कि भारत वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. जिसके कारण दुनियाभर में सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत में अभी तक दो करोड़ 14 लाख 85 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित सामने आए हैं.
वहीं दो लाख 34 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. वर्तमान में 36 लाख 53 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं 1 करोड़ 75 लाख 97 हजार से ज्यादा संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली: होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई यह संस्था, घर तक पहुंचा रही खाना