Assam’s Lady Singham In Jail: अचानक से अपने ही मंगेतर को जेल भिजवाकर सुर्खियों में आने वाली असम की लेडी सिंघम जुनमोनी राभा (Junmoni Rabha) ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा. असम पुलिस ने शनिवार 4 जून को राभा को भी धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मंगेतर को जिन धाराओं में भेजा जेल खुद भी उन्हीं धाराओं में गईं जेल
सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी के केस में मजे की बात ये है कि उन्होंने अपने मंगेतर राणा के खिलाफ नौगांव थाने में जिन धाराओं में एफ़आईआर दर्ज कराई थी.जुनमोनी का मंगेतर राणा पोगाग फिलहाल नौगांव जेल में बंद है जिन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 170, 406, 419, 420, 468, 471 और 472 के तहत गिरफ्तार किया गया था.माजुली की पुलिस ने खुद भी उन्हें उन्हीं धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है. उन्हें "आपराधिक साजिश" और "धोखाधड़ी" के आरोपों के तहत गिरफ्तार किया. माजुली के पुलिस अधीक्षक गौतम बोरा ने सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उनके मुताबिक सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा को कई सारे आरोपों के तहत आज गिरफ्तार किया गया है. फोन पर इतने सारे आरोप बताना संभव नहीं है. उन्हें मुख्यतः धोखाधड़ी और ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने जुनमोनी पर आरोप लगाया है कि इस सब-इंस्पेक्टर ने माजुली में तैनाती के दौरान अपने मंगेतर के साथ मिलकर कई लोगों के साथ "धोखाधड़ी" की है.
ठेकेदारों के आरोपों पर गईं जेल
दो ठेकेदारों राम अवतार शर्मा और अजीत बोरा ने जुनमोनी राभा के मंगेतर राणा पोगाग के खिलाफ दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने उस पर वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए थे. इन ठेकेदारों ने आरोप लगाया था कि जुनमोनी राभा ने उन्हें राणा पोगाग से मिलवाया था और उन्हीं की वजह से इन लोगों ने पोगाग को तेल और प्राकृतिक गैस निगम अर्थात ओएनजीसी से ठेके के काम दिलाने के लिए पैसे दिए थे. माजुली पुलिस ने एफआईआर में राभा का नाम के बाद शुक्रवार को उनसे पूछताछ की और शनिवार 4 जून को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के आरोपों में बताया जा रहा है कि जुनमोनी के बैंक खातों में ही राणा पोगाग लोगों से ठगी का पैसा लिया करता था. लेडी सब- इंस्पेक्टर के कनाडा बैंक के खाते में 11 लाख 33 हजार और एक्सिस बैंक के एक खाते में 9 लाख 14 हजार रुपये लेने के आरोप हैं.
क्या है मामला ?
बीते महीने असम पुलिस की सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी राभा ने अपने ही मंगेतर राणा पोगाग (Rana Pogag) पर धोखाधड़ी समेत कई आरोप लगाते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया था.उनके इस काम को पूरे ही देश में वाहवाही मिली. बीते साल ही अक्टूबर में जुनमोनी और राणा की सगाई हुई थी और इसी साल नवंबर में दोनों शादी करने वाले थे.उन्हें असम में लेडी सिंघम का दर्जा मिलने और पूरे देश में तारीफ का हकदार बनाने में इस साल जनवरी में जुनमोनी की सत्तारूढ़ बीजेपी विधायक अमिय कुमार भुईयां के साथ फोन पर हुई बहस की क्लिप मीडिया में लीक होना भी रहा है. इस क्लिप में वह विधायक को उनकी जिम्मेदारी समझा रहीं थीं. इसमें विधायक ने पुलिस की जब्त की गई एक नाव को लेकर जुनमोनी को आदिवासियों के पीछे न पड़ने के लिए कह रहे थे. लेकिन जुनमोनी ने विधायक से ही यह पूछ लिया कि एक निर्वाचित प्रतिनिधि होने के बाद भी वो पुलिस से "नियम और कानून तोड़ने" के लिए कैसे कह सकते है?
सोशल मीडिया पर हो रही नफरत का शिकार
सब-इंस्पेक्टर जुनमोनी की गिरफ्तारी की खबर के बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोग असम पुलिस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ जुनमोनी के पुलिस के नाम का फायदा उठाने पर उनकी बुराई कर रहे हैं. उधर
पुलिस हिरासत में अदालत ले जाते वक्त मीडिया के सामने जुनमोनी ने कहा कि उनके खिलाफ साजिश कर फंसाया गया है.
ये भी पढ़ेंः