Kerala: केरला Beach के संगीत समारोह में पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- 1 गिरफ्तार
Assault On Police: केरल के बीच पर रविवार को संगीत समारोह में उमड़ी भीड़ ने जगह न मिलने पर पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतल से हमला किया. पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है. 50 पर मुकदमा दर्ज किया है.
![Kerala: केरला Beach के संगीत समारोह में पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- 1 गिरफ्तार Assault On Police At Kerala Beach Concert, 1 Arrested And FIR Registered Against 50 People Kerala: केरला Beach के संगीत समारोह में पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला, 50 के खिलाफ मुकदमा दर्ज- 1 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/61daca9ee41e481471577ed84fefc1b81661158209668530_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vellayil Police Station: केरल के एक बीच पर रविवार को आयोजित किये गए संगीत समारोह में उस समय विघ्न पड़ गया. जब उम्मीद से ज्यादा भीड़ इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंची. भीड़ अधिक बढ़ने पर पुलिस को यह कार्यक्रम बीच में ही रोकना पड़ा. इस बीच भड़की भीड़ ने केरल पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतलों से हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस के बैरीकेड्स भी गिराए. पुलिस ने अपने ऊपर हमला करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया है. जबकि 50 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि आयोजकों ने छात्रों द्वारा छोटे कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी. जबकि अनुमति के बाद इसको काफी बड़ा कार्यक्रम बना दिया गया और इसमें औसत से ज्यादा लोगों को बुलाया गया.
केरल के एक बीच पर रविवार को उस समय संगीत समारोह को बंद कर दिया. तब सीमित जगह में काफी संख्या में वहां भीड़ पहुंच गई. जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए. उन्होंने जमकर हंगामा काटा. पुलिस के बैरिकेड्स भी इधर उधर फेंक दिये. पुलिस ने अपने ऊपर भीड़ पर हमले का आरोप भी लगाया है. इस मामले में 50 लोगों पर मुकदमा दर्ज करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. पुलिस वेल्लायिल पुलिस थाने (Vellayil Police Station) के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जो लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके. उन्होंने अशांति पैदा की. भीड़ के चलते बैरिकेड्स को भी नुकसान पहुंचा है. भीड़ को देखते हुए कार्यक्रम को बंद कराना पड़ा. इसके चलते जनता में से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर और बीयर की बोतलों का इस्तेमाल किया.
चैरिटी के नाम पर किया गया बड़ा आयोजन
पुलिस के अनुसार कार्यक्रम के आयोजक जेडीटी कॉलेज पैलिएटिव केयर के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. क्योंकि इन्होंने पर्याप्त सुविधाओं के बिना कार्यक्रम आयोजित किया था. जबकि उन्हें दी गई अनुमति के अनुसार कॉलेज को केवल स्टाल लगाने और छात्रों द्वारा समुद्र तट पर कुछ छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अनुमति दी गई थी. ताकि व्हीलचेयर खरीदने के लिए वह चैरिटी ले सकें. जबकि आयोजकों ने इसकी टिकटें बेचीं. चूंकि रविवार का दिन था. इसलिए कार्यक्रम में भाड़ी भीड़ उमड़ी. कई लोगों ने ऑनलाइन टिकट भी खरीदे. लेकिन उन सभी को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया जा सका. इस कारण यह घटना घटी.
छह पुलिसकर्मी और 30 लोग हुए घायल
पुलिस ने बताया कि आयोजक कि टिकटें सोशल मीडिया पर बेची गई थीं. भीड़ द्वारा हमला किये जाने के चलते छह पुलिसकर्मी और 30 लोग घायल हुए हैं. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा था. 50 लोगों के खिलाफ पुलिसकर्मियों पर हमला करने और उन्हें उनकी ड्यूटी करने से रोकने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें
Jammu-Kashmir: डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, नए मतदाताओं के पंजीकरण पर शुरू हुई चर्चा
Breaking News Live: गुजरात पहुंचे केजरीवाल-सिसोदिया, सीएम बोले- राज्य में AAP की सरकार बनेगी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)