एक्सप्लोरर

By-poll Results: उपचुनाव के नतीजों ने चौंकाया, हिमाचल में BJP को शिकस्त, बंगाल में TMC का परचम, जानें हर सीट का सूरत-ए-हाल

By-poll Results: देश के 13 राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी मिलेजुले रहे. कांग्रेस ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में बढ़त हासिल की.

By-poll Results 2021: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके सहयोगी दलों ने 29 विधानसभा सीटों के लिए हाल में हुए उपचुनावों में मंगलवार को 14 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने आठ सीटें जीती. इस उपचुनाव के परिणाम हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना को छोड़कर ज्यादातर राज्यों में सत्तारूढ़ दलों के पक्ष में रहे. हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को बड़ा झटका देते हुए विपक्षी दल कांग्रेस ने तीनों विधानसभा सीटों फतेहपुर, अर्की और जुबल-कोटखाई और प्रतिष्ठित मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को राज्य में हुए उपचुनावों में मतदाताओं का जोरदार समर्थन मिला. उसने राज्य की सभी चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की, जिसमें वे दो सीटें भी शामिल हैं जो उसने भाजपा से छीनी है. तृणमूल कांग्रेस को 75.02 प्रतिशत वोट मिले. देश के 13 राज्यों में हुए उपचुनावों के परिणाम भाजपा के साथ-साथ कांग्रेस के लिए भी मिलेजुले रहे. कांग्रेस ने राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में बढ़त हासिल की और भाजपा से सीटें छीनी, लेकिन उसे असम, मध्य प्रदेश और मेघालय में नुकसान हुआ.

अंतिम परिणाम के अनुसार, भाजपा को सात विधानसभा सीटों पर जीत मिली, जबकि उसके सहयोगी जद (यू) ने दो (बिहार में), यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल - दो (असम में), एमएनएफ-एक (मिजोरम में) और एनपीपी - दो (मेघालय में) सीटें जीती. एनपीपी की सहयोगी यूडीपी को भी एक सीट मिली. कांग्रेस ने आठ सीटें, टीएमसी ने चार, वाईएसआरसी ने एक और इनेलो ने एक सीट जीती.

लोकसभा की एक-एक सीट कांग्रेस, शिवसेना और भाजपा ने जीती. सहानुभूति, राजनीतिक दलों के लिए काम करता प्रतीत हुआ. कांग्रेस उम्मीदवार एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी की प्रतिभा सिंह ने मंडी लोकसभा सीट पर जीत हासिल की. सिंह का गत जुलाई में निधन हो गया था. वहीं पूर्व निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर की पत्नी एवं शिवसेना उम्मीदवार कलाबेन डेलकर ने दादरा और नगर हवेली लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की. मोहन डेलकर का भी निधन हो गया था.

इसी तरह, महाराष्ट्र में कांग्रेस, बिहार में जद (यू) और आंध्र प्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस द्वारा मैदान में उतारे गए दिवंगत विधायकों के परिजनों ने भी जीत हासिल की. सत्तारूढ़ भाजपा ने मध्य प्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट बरकरार रखी और कांग्रेस से जोबट (सुरक्षित) और पृथ्वीपुर विधानसभा सीटें छीन ली, लेकिन रायगांव (सुरक्षित) सीट विपक्षी दल को गंवा दी.

भाजपा ने असम में भी अपनी स्थिति मजबूत की क्योंकि उसके गठबंधन ने सभी पांच विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की. इसमें से भाजपा को तीन सीटें मिलीं जबकि उसके सहयोगी यूपीपीएल ने दो सीटों पर जीत हासिल की. इसने तेलंगाना में एक सीट हासिल की. वहीं भाजपा के सहयोगी जद (यू) ने बिहार में दो सीटें बरकरार रखीं. पूर्व राष्ट्रीय फुटबॉलर ई. लिंगदोह ने मेघालय के मावफलांग निर्वाचन क्षेत्र से जीत गए.

राजस्थान में, जहां कांग्रेस ने एक सीट बरकरार रखी और भाजपा से एक सीट छीन ली, भाजपा के उम्मीदवार न केवल उपचुनाव हार गए, बल्कि धारियावाड़ और वल्लभनगर निर्वाचन क्षेत्रों में क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे. इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेता अभय सिंह चौटाला हरियाणा के एलेनाबाद विधानसभा उपचुनाव में फिर से निर्वाचित हुए. उन्होंने केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी थी. कर्नाटक में भाजपा ने जद (एस) से सिंडगी विधानसभा सीट छीन ली लेकिन हंगल सीट पर कांग्रेस से हार गई. इसे मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि हंगल सीट हावेरी जिले में उनके शिगगांव विधानसभा क्षेत्र के बगल में है और उन्होंने वहां काफी प्रचार किया था.

मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद बोम्मई के लिए यह पहली बड़ी चुनावी चुनौती भी थी. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा क्योंकि वहां पार्टी ने मंडी सीट कांग्रेस को गंवा दी जो मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का गृह जिला है. कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट भी छीन ली और दो अन्य को बरकरार रखा। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले साल दिसंबर में होने हैं. कांग्रेस ने उपचुनाव परिणामों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और उन्हें अहंकार छोड़ने, तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने और पेट्रोल और डीजल पर ‘‘लूट’’ रोकने के लिए कहा. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘‘कांग्रेस की हर जीत, हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की जीत है. नफ़रत के ख़िलाफ़ लड़ते रहो. डरो मत!’’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और 'लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों में भाजपा और राजग की जीत के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग सरकारें अंत्योदय के मूल मंत्र पर चलकर लोगों के समग्र विकास के लिए लगातार प्रतिबद्ध हैं.’’

इन 29 सीटों में से पांच असम में, चार पश्चिम बंगाल में, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय में तीन-तीन-तीन, बिहार, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो और आंध्र प्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र, मिजोरम और तेलंगाना में एक-एक सीट थीं. भाजपा ने पहले इनमें से लगभग आधा दर्जन निर्वाचन क्षेत्रों में जीत हासिल की थी, कांग्रेस के पास नौ सीटें थीं, जबकि शेष क्षेत्रीय दलों के पास थीं. इस उपचुनाव के तहत मतदान गत 30 अक्टूबर को हुआ था। राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इन उपचुनावों को देश में राजनीतिक मिजाज का भांपने का एक अवसर माना जा रहा था.

असम:

भाजपा के फणीधर तालुकदार ने भबानीपुर सीट से, रूपज्योति कुर्मी ने मरियानी सीट से और सुशांत बरगोहाइ ने थोवरा सीट से जीत दर्ज की. गोसाईगांव और तामुलपुर में भाजपा की सहयोगी यूपीपीएल ने जीत दर्ज की.

आंध्र प्रदेश:

दिवंगत विधायक वेंकट सुब्बैया की पत्नी एवं सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस की दसारी सुधा ने पार्टी के लिए बडवेल (सु) विधानसभा सीट बरकरार रखी. उन्होंने भाजपा के पी. सुरेश को 90,000 मतों के अंतर से हराया.

बिहार:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जद (यू) ने तारापुर और कुशेश्वर स्थान, दोनों विधानसभा सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखा.

हरियाणा:

इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा के गोबिंद कांडा को 6,700 से अधिक मतों के अंतर से हराया.

हिमाचल प्रदेश:

विपक्षी कांग्रेस ने फतेहपुर और अर्की विधानसभा सीटों को बरकरार रखा जबकि जुब्बल-कोटखाई सीट भाजपा से छीन ली. मंडी लोकसभा सीट पर प्रतिभा सिंह को 3,69,565 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा प्रत्याशी कौशल ठाकुर को 3,62,075 वोट मिले.

सत्तारूढ़ भाजपा उम्मीदवार ने जुब्बल-कोटखाई में अपनी जमानत गंवा दी. भाजपा के एक बागी ने जीत दर्ज की जिसके पिता पहले इस सीट से विधायक थे.

कर्नाटक:

भाजपा ने सिंडगी विधानसभा सीट जद (एस) से छीन ली लेकिन हंगल सीट कांग्रेस से हार गई.

मध्य प्रदेश:

भाजपा ने कांग्रेस से दो विधानसभा सीटों - पृथ्वीपुर 15,687 मतों के अंतर से और जोबाट (सुरक्षित) को 6,104 मतों के अंतर से जीत ली, लेकिन रायगांव (सु) सीट विपक्षी दल को गंवा दी. खंडवा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने कांग्रेस के राजनारायण सिंह पूर्णी को हराया.

महाराष्ट्र:

कांग्रेस ने देगलुर (सु) विधानसभा सीट बरकरार रखी और उसके उम्मीदवार जितेश रावसाहेब अंतापुरकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के सुभाष पिराजीराव सबने को 41,917 मतों के अंतर से हराया.

मेघालय:

एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस और मजूबत हुई क्योंकि उसने तीनों विधानसभा सीटें जीत लीं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी एफआर खार्कोंगोर ने कहा कि नेशनल पीपुल्स पार्टी ने कांग्रेस से राजाबाला और मावरिंगनेंग सीटें छीन लीं, जबकि एमडीए सरकार में सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी ने मावफलांग में जीत हासिल की.

मिजोरम:

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने मिजोरम की तुइरियाल विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में पड़े कुल 14,593 मतों में से 39.96 प्रतिशत हासिल करके जीत हासिल की.

राजस्थान:

राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने भाजपा से धारियावाड़ (सु) सीट छीन ली और वल्लभनगर विधानसभा सीट बरकरार रखी.

पश्चिम बंगाल:

उदयन गुहा ने केंद्रीय गृह, खेल और युवा मामलों के राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक द्वारा खाली की गई दिनहाटा सीट पर 1.64 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की. गोसाबा में टीएमसी के सुब्रत मंडल ने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के पलाश राणा को 1.43 लाख से अधिक मतों से हराया. टीएमसी के ब्रज किशोर गोस्वामी ने भाजपा के निरंजन बिस्वास को हराकर शांतिपुर सीट जीत ली. ममता बनर्जी के विश्वासपात्र सोवनदेब चट्टोपाध्याय, जिन्होंने पहले उपचुनाव लड़ने के लिए भवानीपुर सीट खाली की थी, खरदाहा से अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा के जॉय सिन्हा को 93,832 मतों से हराया.

ये भी पढ़ें:

Madhya Pradesh Bypoll: उपचुनावों में शिवराज सिंह चौहान के लिए क्या हैं जीत के मायने?

MP By-Poll 2021 Results: विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर कमलनाथ बोले- हमारा मुकाबला सिर्फ बीजेपी से नहीं बल्कि...

और देखें
Advertisement
Advertisement
Mon Apr 07, 7:13 am
नई दिल्ली
38.8°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 23%   हवा: N 0 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

सफेद टीशर्ट पहने बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी, साथ में हजारों की भीड़, देखें पलायन रोको यात्रा की तस्वीरें
सफेद टीशर्ट पहने बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी, साथ में हजारों की भीड़, देखें पलायन रोको यात्रा की तस्वीरें
वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिब्बल तो बोले CJI- आपको जरूरत नहीं थी...
वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिब्बल तो बोले CJI- आपको जरूरत नहीं थी...
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में Jaya Bachchan ने एक महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी और दयालु तो रेखा हैं
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन ने एक महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी और दयालु तो रेखा हैं
MP: ब्रिटेन का हृदय रोग डॉक्टर जॉन कैम बनकर विक्रमादित्य यादव ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, FIR दर्ज
MP: ब्रिटेन का हृदय रोग डॉक्टर जॉन कैम बनकर विक्रमादित्य यादव ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, FIR दर्ज
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

भर्ती में भ्रष्टाचार'... 26 हजार टीचर बेरोजगारTop News: देखिए बड़ी खबरें फटाफट  | Jammu Kashnmir Assembly News | Waqf LawTop News: देखिए आज की बड़ी खबरें फटाफट  | Jammu Kashnmir Assembly News | Waqf LawJaguar Land Rover को US Tariffs से लगा झटका, Tata Group को बड़ा नुक्सान | Paisa Live

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
सफेद टीशर्ट पहने बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी, साथ में हजारों की भीड़, देखें पलायन रोको यात्रा की तस्वीरें
सफेद टीशर्ट पहने बिहार की सड़कों पर राहुल गांधी, साथ में हजारों की भीड़, देखें पलायन रोको यात्रा की तस्वीरें
वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिब्बल तो बोले CJI- आपको जरूरत नहीं थी...
वक्फ कानून के खिलाफ दायर याचिकाओं पर जल्द सुनवाई की अर्जी लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे सिब्बल तो बोले CJI- आपको जरूरत नहीं थी...
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में Jaya Bachchan ने एक महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी और दयालु तो रेखा हैं
मनोज कुमार की प्रेयर मीट में जया बच्चन ने एक महिला पर उतारा गुस्सा, यूजर्स बोले- इससे अच्छी और दयालु तो रेखा हैं
MP: ब्रिटेन का हृदय रोग डॉक्टर जॉन कैम बनकर विक्रमादित्य यादव ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, FIR दर्ज
MP: ब्रिटेन का हृदय रोग डॉक्टर जॉन कैम बनकर विक्रमादित्य यादव ने किया इलाज, 7 लोगों की मौत, FIR दर्ज
टैरिफ को लेकर अब 'व्हाइट हाउस के अंदर' ही मतभेद, ट्रंप के दो सबसे करीबी आपस में भिड़े, अब क्या करेंगे US के राष्ट्रपति
टैरिफ को लेकर अब 'व्हाइट हाउस के अंदर' ही मतभेद, ट्रंप के दो सबसे करीबी आपस में भिड़े, अब क्या करेंगे US के राष्ट्रपति
UP बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए जारी किया ये जरूरी नोटिस, रिजल्ट आने से पहले कर लें ये काम
UP बोर्ड ने स्टूडेंट्स के लिए जारी किया ये जरूरी नोटिस, रिजल्ट आने से पहले कर लें ये काम
पैर दे रहे हैं बड़ी बीमारी का अलार्म! इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज
पैर दे रहे हैं बड़ी बीमारी का अलार्म! इन 6 संकेतों को न करें नजरअंदाज
World Health Day 2025: ये है भारत सरकार की बेस्ट हेल्थ केयर योजना, फायदे गिनते गिनते थक जाएंगे आप
ये है भारत सरकार की बेस्ट हेल्थ केयर योजना, फायदे गिनते गिनते थक जाएंगे आप
Embed widget