Assembly Bypolls 2024 Live: MP की अमरवाड़ा सीट पर 51% वोटिंग, सबसे कम बद्रीनाथ में हुआ मतदान
Bypoll 2024 Live Updates: पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं.
LIVE
Background
Assembly By-elections 2024 Live: देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव में जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, उन पर कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव मैदान में पहली बार कदम रख रही हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं.
पश्चिम बंगाल की चार, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक और मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव हो रहे हैं, जबकि पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भी आज ही वोट डाले जा रहे हैं. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हो रही है.
बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग करवाई जा रही है. इन सीटों पर उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि या तो मौजूदा सदस्यों की मृत्यु हुई है या फिर उन्होंने इस्तीफा दिया है, जिसकी वजह से सीट खाली हो गई है. बीजेपी, टीएमसी, डीएमके, कांग्रेस जैसे दल इन सीटों पर चुनावी जीत हासिल करने के लिए जोर लगा रहे हैं. बंगाल में लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद टीएमसी के हौसले भी बुलंद हैं.
इसी तरह से हिमाचल प्रदेश में खराब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस विधानसभा उपचुनाव के जरिए कुछ सफलता हासिल करना चाहेगी. बिहार की एक सीट के लिए भी कांटे की टक्कर नजर आ रही है. लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार हो रहे उपचुनाव में इंडिया गठबंधन और एनडीए के बीच फिर से टक्कर हो रही है. नीचे दिए गए कार्ड्स में आप उपचुनाव से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स पढ़ सकते हैं.
Assembly By-elections 2024: हिमाचल प्रदेश की सीटों पर कितनी हुई वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक तीन सीटों के 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ. देहरा में 55.03 फीसदी, हमीरपुर में 56.96 फीसदी, नालागढ़ में 63.07 फीसदी मतदान हुआ.
देहरा- 55.03 फीसदी
हमीरपुर- 56.96 फीसदी
नालागढ़- 63.07 फीसदी
Assembly By-elections 2024: एमपी के अमरवाड़ा में 51 फीसदी वोटिंग
मध्य प्रदेश के अमरवाड़ा सीट पर सबसे ज्यादा मतदान देखने को मिला है. चुनाव आयोग के डाटा के मुताबिक, दोपहर 1 बजे तक अमरवाड़ा में 51.98 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर मतदान हुआ है. यहां पर 33.08 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है. 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है.
Assembly Bypoll 2024: कब आएंगे चुनावी नतीजे?
देश के 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहे हैं. इन सीटों के नतीजों का ऐलान 13 जुलाई को किया जाएगा.
Assembly By-elections 2024: पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हुई पहले भी हिंसा
पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान पहले भी हिंसा की घटनाएं सामने आ चुकी हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान भी कई जगहों पर टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.
Assembly Bypoll 2024: टीएमसी के गुंडे लोगों को धमका रहे- बंगाल बीजेपी अध्यक्ष
पश्चिम बंगाल में 4 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहाहै, ''मतदान प्रतिशत बहुत कम है. टीएमसी के गुंडे हर जगह चौराहों पर खड़े हैं और लोगों को धमका रहे हैं. टीएमसी जानती है कि अगर जनता वोट देने आएगी तो बीजेपी चारों सीटें जीत जाएगी, इसलिए वे लोगों को धमका रहे हैं. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि अगर लोग बाहर आएंगे और वोट देंगे तो हम जीतेंगे.''