Bypolls Result 2024 Live: बंगाल में चला ममता मैजिक, बिहार में निर्दलीय ने किया खेला, उपचुनाव के टेस्ट में बीजेपी फेल
Assembly By-elections Result 2024 Live: सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण फिर से मतदान कराए गए.
विधानसभा उपचुनाव के नतीजे कुछ इस तरह रहे. 13 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस ने 4 सीटें जीतीं. टीएमसी ने 4 सीटें जीतीं. पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर आप ने जीत दर्ज की. बीजेपी ने 2 सीटें जीतीं, डीएमके ने 1 सीट जीती. बिहार की रूपौली सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत दर्ज की.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि सात राज्यों की 13 सीटों पर हुए उपचुनाव में देश की जनता ने अपना समर्थन INDIA गठबंधन को दिया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया है. कांग्रेस और INDIA के सभी जीते हुए प्रत्याशियों को बहुत-बहुत बधाई. देश की जनता यह समझ चुकी है कि 100 साल पीछे और 100 साल आगे भटकाने वाली राजनीति से देश का भला नहीं होने वाला है. जनता को सकारात्मक राजनीति चाहिए जो वर्तमान को बेहतर करे और भविष्य के उज्ज्वल होने का स्पष्ट खाका तैयार करे. हम युवा भारत की जरूरतों और आकांक्षाओं के प्रति संकल्पबद्ध हैं.
विधानसभा उपचुनाव नतीजों पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "13 सीटों पर हुए ये उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. डेढ़ महीने में दूसरी बार देश की जनता ने बीजेपी को कड़ा संदेश दिया है. लोकसभा चुनाव में संदेश बहुत साफ था. उत्तराखंड में हमने अपनी दोनों सीटें बद्रीनाथ और मैंगलोर जीतीं. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस ने 3 में से 2 सीटें जीतीं और अगर कुल 13 सीटों का आकलन करें तो बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिलीं."
तमिलनाडु उपचुनाव में डीएमके के अन्नियुर शिवा ने विक्रवंडी विधानसभा सीट 67,757 वोटों से जीती.
उत्तराखंड में मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस के काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की. उन्होंने भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को 422 मतों से हराया.
पश्चिम बंगाल में उपचुनावों पर बीजेपी नेता शंकर घोष ने कहा, "हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हम इंतजार करेंगे और उसके बाद हम सभी बूथों के नतीजों की जांच करेंगे. उसके बाद हम बता पाएंगे कि हमारी तरफ से क्या कमी रह गई लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, हमने पहले दिन से ही हमेशा सत्ताधारी पार्टी टीएमसी की ओर की जाने वाली आतंक की राजनीति को समझाने की कोशिश की है और इसका असर मतदान के नतीजों पर भी पड़ता है. अगर हमारे संगठनात्मक हिस्से में किसी तरह की कमी है तो हम उसे दूर करने की कोशिश करेंगे."
उपचुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट से अपनी जीत पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला ने कहा, "मैं बद्रीनाथ के लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं. इसका श्रेय उन सभी को जाता है, जिन्होंने न्याय की इस लड़ाई में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मेरा साथ दिया."
कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बद्रीनाथ उपचुनाव जीत लिया है. उन्होंने भाजपा के राजेंद्र भंडारी को 5,224 मतों से हराया.
विक्रवंडी विधानसभा उपचुनाव में डीएमके की बढ़त पर पार्टी नेता टीकेएस एलंगोवन ने कहा, "लोगों को राज्य सरकार का प्रदर्शन (कामकाज) पसंद आ रहा है. राज्य सरकार छात्रों, महिलाओं, समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए काम कर रही है और इसी वजह से लोगों ने इस सरकार को वोट दिया है. यह जीत पूरी तरह से सीएम के तौर पर एमके स्टालिन के प्रदर्शन और तमिलनाडु के लोगों के हित और कल्याण में उनकी योजनाओं की वजह से है. भाजपा हमें फंड जारी नहीं करना चाहती, अगर वे ऐसा करते हैं, तो हम लोगों के लिए और योजनाएं शुरू कर सकते हैं."
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतेंद्र 'जीतू' पटवारी ने कहा, "हमारे कार्यकर्ताओं ने काम किया था और लोगों में बदलाव भी आया था, लेकिन इसके बावजूद अगर बीजेपी उपचुनाव जीत गई तो इसका मतलब है कि चुनाव में धांधली हुई है. लोगों को यह देखना और समझना चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए खतरा है."
अधिकारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश में भाजपा के कमलेश शाह ने कांग्रेस के धीरन शाह इनवती को 3,200 से अधिक मतों से हराकर अमरवाड़ा सीट जीत ली है.
उत्तराखंड की मंगलौर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीत गए है, लेकिन संभावना है की रिकॉन्टिन्ग भी हो सकती है इसलिए अभी तक आधिकारिक तौर पर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही अभी तक प्रमाण पत्र दिया गया है. वहीं कांग्रेसियों के चेहरों पर खुशी की लहर तो भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी की लहर साफ़ देखी जा सकती है.
उत्तराखंड की मंगलौर में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन जीत गए है, लेकिन संभावना है की रिकॉन्टिन्ग भी हो सकती है इसलिए अभी तक आधिकारिक तौर पर औपचारिक घोषणा नहीं की गई है और ना ही अभी तक प्रमाण पत्र दिया गया है. वहीं कांग्रेसियों के चेहरों पर खुशी की लहर तो भाजपा कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मायूसी की लहर साफ़ देखी जा सकती है.
पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट पर भी टीएमसी को जीत मिली है. इस तरह पश्चिम बंगाल की सभी चारों सीटों पर टीएमसी ने जीत हासिल की है. मानिकतला सीट से सुप्ति पांडे को जीत मिली है.
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है. यहां पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने बढ़त बनाई हुई है. जेडीयू उम्मीदवार कालाधर प्रसाद मंडल दूसरे स्थान पर हैं, जबकि जेडीयू छोड़कर आरजेडी में आने वाली बीमा भारती तीसरे नंबर पर हैं.
13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में एनडीए को बड़ा झटका लगा है. बंगाल में चार सीटों में से तीन सीटों पर टीएमसी को जीत मिली है, जबकि एक पर उसे बढ़त मिली हुई है. ऐसे ही हिमाचल में दो सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली है, जबकि एक पर बीजेपी जीती है. मध्य प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवार आगे है. बिहार में रूपौली सीट से निर्दलीय आगे चल रहे हैं. तमिलनाडु में डीएमके उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है,जबकि पंजाब में आप को जीत मिली है.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 18वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार कमलेश प्रताप साहू आगे चल रहे हैं. वह कांग्रेस के धीरन साह सुखराम दास इन्वती से 800 वोटों से आगे हैं.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं. उन्होंने 9399 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कमलेश ठाकुर को जीत मिली है. वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी हैं. उन्होंने 9399 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह को हराया है.
पश्चिम बंगाल की चार सीटों पर हुए उपचुनाव में टीएमसी को तीन सीटों पर जीत मिली है, जबकि एक पर पार्टी आगे चल रही है. टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी को रायगंज सीट पर 49536 वोटों से जीत हासिल हुई है. रानाघाट दक्षिण सीट पर मुकुट मणि अधिकारी 38616 वोटों से जीते हैं. बागदा में भी टीएमसी प्रत्याशी मधुपरणा ठाकुर को जीत मिली है. टीएमसी मानिकतला सीट पर आगे चल रही है.
हिमाचल प्रदेश की नालागढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने भाजपा के कृष्ण लाल ठाकुर को चुनाव हराया है.
हमीरपुर में भारतीय जनता पार्टी के आशीष शर्मा ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा को चुनाव हराया.
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने उपचुनाव में पार्टी के आगे रहने पर कहा, "हमें विश्वास था कि हम उपचुनाव जीतेंगे. देश की जनता उन निर्दलीय उम्मीदवारों से परेशान थी जो चुनाव जीते और इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. हम तीनों सीटों पर आगे चल रहे हैं और हमें इस बात का भी भरोसा है, हम जीतेंगे."
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में अभी तक बीजेपी का बुरा हाल चल रहा है. वह सिर्फ हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर आगे चल रही है. कांग्रेस को हिमाचल की देहरा और नालागढ़ सीट पर बढ़त मिली हुई है. इसी तरह से उत्तराखंड की मंगलौर और बद्रीनाथ सीट पर भी कांग्रेस आगे है. मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार ही आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर टीएमसी को बढ़त मिली हुई है. तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर डीएमके जीत हासिल करते हुए दिख रही है. बिहार की रुपौली सीट पर बीजेपी की सहयोगी जेडीयू आगे है.
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से बीजेपी आगे चल रही है. ये एकमात्र ऐसी सीट है, जहां से बीजेपी आगे है. इस सीट पर बीजेपी के आशीष शर्मा महज 1545 वोटों से आगे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ पुष्पेंद्र वर्मा हैं. यहां पर 7 राउंड काउंटिंग हो चुकी है.
पंजाब की जालंधर वेस्ट सीट से आम आदमी पार्टी को धमाकेदार जीत मिली है. यहां पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत को 37 हजार वोटों के अंतर से जीत मिली है. दूसरे नंबर पर बीजेपी की शीतल अनगुराल रही हैं, जिन्हें 17921 वोट मिले हैं. मोहिंदर को 55246 वोट मिले हैं.
पश्चिम बंगाल की रायगंज सीट पर टीएमसी उम्मीदवार कृष्णा कल्याणी आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के मानस कुमार घोष हैं, जो 28518 वोटों से पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक पांच राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी आगे हैं, जिन्हें अभी तक 32298 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार मनोज कुमार विश्वास हैं, जो 6217 वोटों से पीछे हैं. यहां तीन राउंट काउंटिंग हो गई है.
बागदा सीट पर टीएमसी के मधुपरणा ठाकुर आगे चल रही हैं. अभी तक उन्हें 50236 वोट मिले हैं. वह बीजेपी के उम्मीदवार विनय कुमार विश्वास से 11745 वोटों से आगे हैं. यहां पर छह राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
मानिकतला सीट पर भी टीएमसी की सुप्ति पांडे आगे हैं. सुप्ति को अभी तक 22071 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के कल्याण चौबे हैं, जिन्हें 5240 वोट मिले हैं. यहां पर पांच राउंड वोटों की गिनती हुई है.
उत्तराखंड की बद्रीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के लखपत सिंह बुटौला आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. बुटौला को अभी तक 7223 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडारी हैं, जो 1161 वोटों से पीछे हैं.
मंगलौर सीट पर भी कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. इस सीट पर चार राउंड काउंटिंग हो चुकी है और निजामुद्दीन को 16696 वोट मिले हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं, जिन्हें 11798 वोट मिले हैं. बीजेपी उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर हैं.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर आगे चल रही हैं. वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं. यहां पर सात राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है. फिलहाल कमलेश ने 5 हजार से ज्यादा वोटों से बढ़त बनाई हुई है.
हमीरपुर सीट पर कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे हैं, जिन्होंने 883 वोटों से बढ़त बनाई हुई है. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं, जिन्हें अभी तक 11 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर चार राउंड वोटों की गिनती हो चुकी है.
नालागढ़ सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार को बढ़त मिली हुई है. यहां से हरदीप सिंह बावा आगे चल रहे हैं, जिन्हें अभी तक 10 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. वह दूसरे नंबर पर काबिज बीजेपी उम्मीदवार के.एल. ठाकुर से करीब 2100 वोटों से आगे हैं. यहां पर तीन राउंड काउंटिंग हो चुकी है.
पश्चिम बंगाल की राणाघाट दक्षिण सीट पर भी टीएमसी आगे चल रही है. यहां से टीएमसी के मुकुट मणि अधिकारी आगे चल रहे हैं. फिलहाल टीएमसी पश्चिम बंगाल की चारों सीटों पर आगे है.
पश्चिम बंगाल की मानिकतला सीट से बीजेपी उम्मीदवार कल्याण चौबे ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "277 में से 89 बूथों पर धांधली हुई. लोगों को आवासीय परिसरों के बाहर तैनात किया गया ताकि वे वोट डालने के लिए बाहर न आ सकें."
बिहार की रुपौली सीट पर एनडीए में शामिल जेडीयू आगे चल रही है. इसी तरह से बीजेपी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर आगे है. अभी तक एनडीए सिर्फ दो सीटों पर आगे चल रही है. इसके उलट, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर भी आगे है. पंजाब में जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. पश्चिम बंगाल की रायगंज, बागदा, मानिकतला सीट पर टीएमसी ने बढ़त बनाई हुई है. डीएमके तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर आगे है. बंगाल की रानाघाट सीट का अभी अपडेट नहीं आया है.
उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना में पहले राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी 205 वोट से आगे हैं. कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 1921 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी को 1726 वोट हासिल हुए हैं.
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में राउंड 2 के बाद कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. पुष्पेंद्र वर्मा को 6 हजार 750 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के आशीष शर्मा को 5 हजार 046 वोट हासिल हुए हैं.
उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीएसपी के उबैदुर रहमान हैं. इस सीट पर चुनाव के समय हिंसा की खबर भी सामने आई थी.
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए गए थे. यहां पर अभी जेडीयू उम्मीदवार कालाधर प्रसाद मंडल आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले शंकर सिंह है, जबकि यहां से पूर्व विधायक रह चुकीं बीमा भारती 4200 वोटों से पीछे हैं.
हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. इस सीट से पहले राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस के डॉ पुष्पेंद्र वर्मा आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर बीजेपी के आशीष शर्मा हैं.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट पर दो राउंड की वोटिंग हो चुकी है. बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह यहां से आगे चल रहे हैं. सीएम सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर अभी भी पीछे चल रही हैं.
मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ माने जाने वाले छिंदवाड़ा में अमरवाड़ा विधानसभा मौजूद है. यहां पर बीजेपी अभी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार राजा कमलेश प्रताप शाह 1761 वोट से आगे हैं.
जालंधर पश्चिम सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर हैं, जो 2200 वोटों से पीछे चल रही हैं.
पश्चिम बंगाल की रायगंज विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बाद यहां वोटों की गिनती चल रही है. उत्तर दिनाजपुर में बनाए गए एक काउंटिंग सेंटर की वीडियो सामने आई है, जहां सुरक्षाबल मौजूद हैं. यहां पर चुनाव के दौरान हिंसा भी देखने को मिली थी.
हिमाचल प्रदेश की देहरा विधानसभा सीट से बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी उम्मीदवार होशियार सिंह पहले राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर से 250 से ज्यादा वोटों से आगे हैं.
- पश्चिम बंगाल: 4 सीट (रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट)
- हिमाचल प्रदेश: 3 सीट (देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट)
- उत्तराखंड: 2 सीट (मंगलौर और बद्रीनाथ सीट)
- बिहार: 1 सीट (रूपौली सीट)
- तमिलनाडु: 1 सीट (विक्रावंडी सीट)
- पंजाब: 1 सीट (जालंधर पश्चिम सीट)
- मध्य प्रदेश: 1 सीट (अरमवाड़ा)
सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के बाद वोटों की गिनती की शुरुआत हो चुकी है. अब देखना है कि इन सीटों पर इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर एनडीए को.
तमिलनाडु की विक्रावंडी विधानसभा सीट पर उपचुनाव करवाए गए थे. इस सीट पर बुधवार यानी 10 जुलाई को वोटिंग हुई थी. इस सीट पर डीएमके उम्मीदवार का मुकाबला एनडीए के पीएमके के साथ है. विक्रावंडी में 77 फीसदी वोटिंग हुई थी.
उत्तराखंड की दो सीटों पर उपचुनाव हुए, जिसमें बद्रीनाथ और मंगलौर सीट शामिल हैं.
हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई. इन तीन सीटों के नतीजे भी आज आने वाले हैं.
पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव करवाए गए. इन चारों सीटों पर वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
विधानसभा उपचुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा देखने को मिली थी. रायगंज में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी.
पश्चिम बंगाल की चार, उत्तराखंड की दो, पंजाब की एक, हिमाचल प्रदेश की तीन, बिहार की एक, तमिलनाडु की एक और मध्य प्रदेश की एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुए. पश्चिम बंगाल की रायगंज, राणाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट पर चुनाव करवाए गए, जबकि पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट पर भी वोट डाले गए. इसी तरह से हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ सीट पर वोटिंग हुई. बिहार की रुपौली, तमिलनाडु की विक्रावंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर वोटिंग करवाई गई.
देश के सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के चुनावी नतीजे आज आने वाले हैं. अब देखना है कि उपचुनाव का किंग कौन बनता है. क्या इंडिया गठबंधन को जीत मिलती है या फिर बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन बाजी मारता है. ये नतीजों के बाद पता चलने वाला है. वोटों की गिनती की शुरुआत सुबह 8 बजे से होगी.
बैकग्राउंड
Assembly Bypolls Result 2024 Live: लोकसभा चुनाव के बाद सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर बुधवार (10 जुलाई) को उपचुनाव के लिए मतदान कराए गए. इन सब सीटों पर वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी की पत्नी कमलेश ठाकुर समेत कई दिग्गज मैदान में हैं. जिस सीटों पर उपचुनाव हुए हैं उसमें पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर, पंजाब की जालंधर पश्चिम, हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़, बिहार की रूपौली, तमिलनाडु की विक्रवंडी और मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट शामिल है.
इन जगहों पर उपचुनाव मौजूदा विधायकों की मृत्यु या इस्तीफा के कारण खाली हुए पदों के कारण हो रहे हैं. इस उपचुनाव में सबसे ज्यादा 78.38 फीसदी मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर वोटिंग हुई थी. बंगाल के बागदा सीट पर 65.15 फीसदी, रायगंज सीट पर 67.12 फीसदी, मानिकतला सीट पर 51.39 फीसदी और राणाघाट दक्षिण सीट पर 65.37 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बिहार की एक मात्र सीट रूपौली में 51.14 फीसदी वोटिंग हुई थी. हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट पर 65.78 फीसदी, नालागढ़ सीट पर 75.22 फीसदी, देहरा सीट पर 63.89 फीसदी वोटिंग हुई. पंजाब की जालंधर विधानसभा सीट पर 51.30 फीसदी वोटिंग हुई.यहां के उपचुनाव में कुल 15 प्रत्याशी मैदान में हैं.
तमिलनाडु की विक्रवंडी विधानसभा सीट पर 77.73 फीसदी वोटिंग हुई थी. उत्तराखंड की बद्रीनाथ सीट पर सबसे कम 47.68 फीसदी वोटिंग हुई. यहां बीजेपी के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है. उत्तराखंड की मंगलौर सीट पर 67.28 फीसदी वोटिंग हुई थी.
इस उपचनाव में बीजेपी ने टीएमसी पर चुनाव प्रक्रिया में बाधा डालने का भी आरोप लगाया था. रायगंज विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार मानस कुमार घोष ने आरोप लगाया था कि सत्तारूढ़ टीएमसी ने उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान निर्वाचन क्षेत्र के कुछ बूथों पर गड़बड़ी पैदा करने की कोशिश की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -