Assembly bypoll Results 2024 : देशभर में 4 जून लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ साथ 25 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के नतीजे भी आए हैं. विधानसभा सीटों के उपचुनाव बिहार, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, उत्तर  प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में हुए हैं. 


हिमाचल प्रदेश की 6 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव हुए हैं, जबकि गुजरात की पांच सीटों पर भी उपचुनाव हुए हैं. इसके अलावा झारखंड, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, तमिलनाडु जैसे राज्यों की एक एक सीट पर भी उपचुनाव हुआ है. ऐसे में आइये जानते हैं कि इन सीट पर किसने बाजी मारी है:


यहां देखें पूरी लिस्ट:


1.गुजरात के विजयपुर से बीजेपी के सीजे चावडा ने 56228 मतों से जीत हासिल कर की है.
2. गुजरात के पोरबंदर से बीजेपी के अर्जुन मोढवाडिया ने कांग्रेस प्रत्याशी राजू भीमा को हराया. 
3. गुजरात के मानवडार से बीजेपी के जीनभाई लाडनी ने जीत हासिल की.
4. गुजरात के खंभत सीट से बीजेपी के अरविंद भाई पटेल ने जीत हासिल की.
5. वाघोडिया विधानसभा सीट पर भाजपा के धर्मेन्द्र सिंह वाघेला ने जीत दर्ज की
6. हरियाणा के करनाल से बीजेपी के नायाब सिंह जीते.
7. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से बीजेपी के सुधीर शर्मा जीते.
8. हिमाचल के लाहौल स्‍पीति से कांग्रेस की अनुराधा राणा ने जीत हासिल की
9. हिमाचल के सुजानपुर से कांग्रेस के रंजीत सिंह ने जीत दर्ज की.
10. हिमाचल के बरसार से बीजेपी के लखनपाल ने जीत हासिल की.
11.हिमाचल के गगरेट से कांग्रेस के राकेश कालिया ने जीत दर्ज की.
12. हिमाचल के कटलहर से कांग्रेस के विवेक शर्मा जीते.
13.कर्नाटक के शोरापुर से कांग्रेस के वेणुगोपाल नाइक जीते.
14.राजस्थान के बागीडोरा से भारत आदिवासी पार्टी के जयकृष्ण पटेल ने जीत दर्ज की.
15.थारहाई कथबर्ट ने कांग्रेस के लिए विलावनकोड उपचुनाव में 39128 वोटों के अंतर से जीत हासिल की
16.तेलंगाना के सिकंदराबाद से कांग्रेस के श्रीगनेश जीते.
17. त्रिपुरा के रामनगर से बीजेपी के दीपक मजूमदार जीते.
18, उत्तर प्रदेश के ददरौल से बीजेपी के अरविंद कुमार सिंह जीते.
19.उत्तर प्रदेश के लखनऊ से बीजेपी के ओपी श्रीवास्तव जीते.
 20.उत्तर प्रदेश के गैनसारी से सपा के राकेश कुमार यादव जीत दर्ज की है.
21.उत्तर प्रदेश के दुद्धी से सपा के विजय सिंह ने जीत हासिल की है
22.पश्चिम बंगाल के भागाबंगोवा से TMC के होसैन सरकार ने जीत हासिल की .
23. झारखंड की गांडेय सीट झारखंड मुक्‍ति मोर्चा की कल्‍पना सोरेन ने जीती है. 
24.अगिआंव से सीपीआई(माले) के शिव प्रकाश रंजन ने जीत हासिल की है. उन्होंने जेडीयू के प्रभुनाथ प्रसाद को हराया है. 
25.बारानगर से टीएमसी की सायंतिका बनर्जी ने जीत हासिल की है.


यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election Result Live: पुराने गढ़ों में BJP को झटका, INDIA गठबंधन 43 सीटों पर आगे, NDA 36 सीट पर आगे