लोकसभा चुनाव के बाद फिर आमने-सामने NDA-INDIA, 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव
Assembly By Elections: सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में 10 जुलाई को उपचुनाव होंगे.लोकसभा चुनाव के बाद NDA और इंडिया गठबंधन दोनों ही अपनी ताकत दिखाना चाहेंगे.
![लोकसभा चुनाव के बाद फिर आमने-सामने NDA-INDIA, 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव assembly bypolls 2024 13 Assembly seats in seven States on July 10 BJP congress NDA India Block लोकसभा चुनाव के बाद फिर आमने-सामने NDA-INDIA, 10 जुलाई को 7 राज्यों की 13 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/07/7b44e04bc097ad5a037e9f069926a64b1720316766220425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly By Elections: लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से एनडीए और इंडिया ब्लॉक आमने-सामने वाले होने वाले हैं. 10 जुलाई को सात राज्यों के 13 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव हैं. इसका रिजल्ट 13 जुलाई को जारी किया जाएगा. ये उपचुनाव पश्चिम बंगाल में चार, हिमाचल प्रदेश में तीन, उत्तराखंड में दो और पंजाब, तमिलनाडु और बिहार में एक-एक सीट पर होंगे. इसमें से तीन सीटें भाजपा के पास, दो कांग्रेस के पास और एक-एक सीट राजद, द्रमुक, आप और तृणमूल कांग्रेस के पास हैं.
बिहार की रूपौली विधानसभा सीट, पश्चिम बंगाल की रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बागदा और मानिकतला सीट, तमिलनाडु की विक्रवंदी सीट, मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा, उत्तराखंड की बद्रीनाथ और मंगलौर सीट, पंजाब की जालंधर पश्चिम की सीट और हिमाचल प्रदेश की देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ की सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं.
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती
यहां पर 4 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. तीन बीजेपी विधायक कृष्ण कल्याणी (रायगंज), मुकुटमणि अधिकारी (राणाघाट दक्षिण) और विश्वजीत दास (बागदा) लोकसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए थे और उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. जबकि तृणमूल विधायक साधन पांडे से निधन की वजह से मानिकतला में उपचुनाव हो रहे हैं.
मानिकतला की सीट पर हमेशा से ही टीएमसी बोलबाला रहा है. बीजेपी ने पिछले चुनावों में रायगंज, राणाघाट दक्षिण और बागदा जीत हासिल की थी. लेकिन अब उनके नेता TMC में शामिल हो गए हैं. इस वजह से बीजेपी के सामने भी अपनी सीट बचाने की चुनौती है.
हिमाचल प्रदेश में है कांग्रेस की अग्नि परीक्षा
यहां देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उपचुनावों में पार्टी छह सीटों में से चार जीतने में सफल रही थी. इन चुनावों में जीत के बाद कांग्रेस हिमाचल में अपनी सरकार बचाने में सफल रही थी. होशियार सिंह, आशीष शर्मा और केएल ठाकुर ने भी कांग्रेस पार्टी से समर्थन वापस ले लिया है, जिस वजह से यहां पर भी उपचुनाव हो रहे हैं.
मध्य प्रदेश पर टिकी निगाह
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश प्रताप सिंह ने इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिस वजह से इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. छिंदवाड़ा को कांग्रेस नेता कमल नाथ का गढ़ माना जाता है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने MP में क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में कांग्रेस इस सीट को जीतकर पार्टी का मनोबल उठाना चाहेगी. यहां पर कांग्रेस के उम्मीदवार धीरन शाह इनवती और भाजपा के कमलेश शाह के बीच लड़ाई है.
इन सीटों पर भी रहेगी नजर
रूपाली से जदयू विधायक बीमा भारती ने RJD में शामिल होने के बाद इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने लोकसभा चुनाव भी लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट पर बीमा भारती के खिलाफ जयदू ने कलाधर मंडल को उतारा है, जबकि शंकर सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में मैदान में हैं.
उत्तराखंड में कांग्रेस विधायक आरएस भंडारी (बद्रीनाथ) बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन की वजह से यहां उपचुनाव हो रहे हैं. वहीं तमिलनाडु में विक्रवंडी से डीएमके विधायक एन पुगाजेंती के निधन की वजह से उपचुनाव हो रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)