नई दिल्ली: आज आए उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस के लिए खुशखबरी आई है. कांग्रेस ने पंजाब के शाहकोट विधानसभा सीट, बेंगलुरू शहर में राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट और मेघालय की अंपाति विधानसभा सीट जीत दर्ज कर ली है. मेघालय में इस जीत के साथ ही कांग्रेस की राज्य विधानसभा में कुल 21 सीटें हो गई हैं और वह सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
शाहकोट विधानसभा सीट, पंजाब
पंजाब में सत्तारूढ़ कांग्रेस के हरदेव सिंह लाडी ने आज शाहकोट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल कर ली है. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी शिरोमणी अकाली दल के उम्मीदवार नायब सिंह कोहाड़ को 38,801 मतों के अंतर से हराया. चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.
लाडी को उपचुनाव में जहां 82,745 वोट हासिल हुए वहीं कोहाड़ को महज 43,944 वोट मिले. इस जीत के साथ ही 117 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के सदस्यों की संख्या 78 हो गई है. आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रत्तन सिंह कक्कड़ कलां को महज 1,900 वोट मिले.
राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट, बेंगलुरू
बेंगलुरू शहर में राजराजेश्वरी नगर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस ने 25,400 से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. एच डी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के गठन के बाद यह पहला चुनाव है. गठबंधन साझेदार होने के बाद भी कांग्रेस और जेडीएस ने इस सीट पर एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ा था. जेडीएस इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही.
चुनाव अधिकारियों के मुताबिक, कांग्रेस के एन मुनिरत्ना को 1,08,064 वोट मिले जबकि उनके सबसे नजदीकी प्रतिद्वंद्वी और बीजेपी उम्मीदवार तुलसीमुनि राजू गौड़ा को 82,572 वोट मिले. जेडीएस उम्मीदवार जी एच रामचंद्र को महज 60,360 वोट मिले. रामचंद्र चुनाव से कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर जेडीएस में शामिल हुए थे. इस सीट पर पहले भी कांग्रेस का ही कब्जा था.कांग्रेस ने जीती अंपाति विधानसभा सीट, मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बनी
अंपाति विधानसभा सीट, मेघालय
कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने मेघालय की अंपाति विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की. इसके साथ ही विपक्षी कांग्रेस मेघालय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गयी है. इस सीट पर मिआनी के पिता मुकुल संगमा के इस्तीफे के बाद उपचुनाव कराया गया था. मुख्य चुनाव अधिकारी एफ आर खरकोंगोर ने बताया, ‘‘कांग्रेस प्रत्याशी मिआनी डी शिरा ने 3191 वोटों से चुनाव जीत लिया. मिआनी के खाते में जहां 14,259 मत आए वहीं एनपीपी प्रत्याशी क्लेमेंट जी मोमिन को कुल 11,069 वोट मिले.’’
उन्होंने बताया कि तीसरे स्थान पर एक निर्दलीय प्रत्याशी सुभांकर कोच रहे जिन्हें 360 वोट मिले. शिरा के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा ने इस साल की शुरुआत में यह सीट खाली की थी जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया. पिछले विधानसभा चुनाव में मुकुल संगमा ने दो सीटों पर जीत दर्ज की थी . बाद में उन्होंने यह सीट खाली कर दी थी.
आज घोषित परिणाम के साथ ही 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 21 विधायक हो गये हैं जो एनपीपी से एक ज्यादा है. राज्य में एनपीपी क्षेत्रीय दलों और भाजपा के सहयोग से गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रही है.