Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, 'लोगों में है बदलाव की इच्छा'
तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जारी मतगणना के दौरान मिले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिल रही बढ़त से पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं.
भोपाल: कांग्रेस नेता ने रुझानों को लेकर कहा है कि इससे लोगों में बदलाव की इच्छा जाहिर होती है. तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की जारी मतगणना के दौरान मिले शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को मिल रही बढ़त से पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूबे हुए हैं. शुरुआती रुझान के मुताबिक, कांग्रेस पांच में से तीन बड़े राज्यों मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सत्तारूढ़ बीजेपी से आगे चल रही है.
मध्यप्रदेश में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का झंडा उठाने वाले सिंधिया ने कहा कि उन्हें राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने का पूरा विश्वास है. जब उनसे पूछा गया कि कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के पोस्टर लगाए जा रहे हैं, तब बिना देरी के सिंधिया ने कहा, "घोड़े से पहले गाड़ी की बात ना ही करें तो अच्छा है. फैसले का इंतजार करते हैं." उन्होंने कहा कि रुझान दिखाते हैं कि लोग बदलाव चाहते हैं.
बता दें कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस में आगे चल रही है तो, वहीं मध्य प्रदेश में बीजेपी ने फिर बढ़त बना ली है. लेकिन, तेलांगना में टीआरएस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है. इनके बाद मिजोरम में एमएनएफ को बहुमत से ज्यादा 29 सीटें मिल गई हैं जिससे सरकार बनाने का रास्ता का साफ हो गया है.
यह भी पढ़ें-
देखें वीडियो-