Assembly Election 2018: कांग्रेस नेता गुलाब नबी आजाद का बड़ा बयान- BJP की सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस तीनों राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति में है.
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों के लिए मतगणना के रुझानों में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इसके आगे उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकारों के खिलाफ जनता में निराशा है.
आजाद ने कहा, "बीजेपी की केंद्रीय और राज्य सरकारों के खिलाफ निराशा है और यह निराशा बढ़ती जाएगी. केंद्र सरकार के पास कुछ महीने का समय है, चाहे तो वह जनसरोकारों की बात कर ले."
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बीके हरिप्रसाद ने कहा, "यह, 56 इंच के सीने वाले नेता के अहंकार और नकली चाणक्य के अहंकार को थप्पड़ मिला है. महागठबंधन के नेता राहुल गांधी हैं. महागठबंधन के नेता मिलकर तय करेंगे कि प्रधानमंत्री कौन होगा."
मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस तीनों राज्यों में सरकार बनाने की स्थिति में है. तो वहीं मिजोरम में मिलती हार से पूर्वोत्तर राज्य में कांग्रेस का सफाया हो गया है.
यह भी पढ़ें-
Madhya Pradesh (MP) Election Results Live Updates: दिलचस्प हुई मध्य प्रदेश की लड़ाई, कांग्रेस-बीजेपी में टाई- दोनों 110-110 सीटों पर
देखें वीडियो-