Assembly Election 2018 LIVE: त्रिपुरा में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से आगे, 32 सीटों पर मिली बढ़त
र्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना जारी है. इस बीच उपलब्ध रूझानों के अनुसार बीजेपी त्रिपुरा में सरकार बनाते हुए दिख रही है.
अगरतला: पूर्वोत्तर के तीन राज्यों मेघालय, नगालैंड और त्रिपुरा में मतगणना जारी है. इस बीच उपलब्ध रूझानों के अनुसार बीजेपी त्रिपुरा में सरकार बनाते हुए दिख रही है. बीजेपी इस समय 32 सीटों पर आगे है वहीं सीपीएम की अगुवाई वाली लेफ्ट मोर्चा 27 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री मानिक सरकार धनपुर सीट पर आगे चल रहे हैं वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बिप्लव कुमार देव बनमलीपुर सीट पर आगे चल रहे हैं. बीजेपी विधायक सुदीप रॉय बर्मन अगरतला सीट पर आगे चल रहे हैं.
राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री बादल चौधरी हृश्यामुख सीट पर आगे चल रहे हैं. त्रिपुरा में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है. लेकिन एक उम्मीदवार की मौत के बाद राज्य की 59 सीटों पर ही 18 फरवरी को मतदान हुआ था.
त्रिपुरा के अलावा नागालैंड में भी बीजेपी का शानदार प्रदर्शन सामने आ रहा है. यहां पर बीजेपी अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ 29 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस को यहां पर सिर्फ एक सीट पर आगे है और एनपीएफ 26 सीटों पर आगे चल रही है.