उपचुनाव: बीजेपी ने 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की, यूपी की 10 और बिहार की एक सीट पर की घोषणा
बीजेपी ने उपचुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की सूची जारी की है. इन सभी सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. इस सूची में 32 उम्मीदवारों का नाम है. इन सीटों पर हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के साथ 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी. सभी सीटें अलग-अलग कारणों से खाली हुई थी जिसके मद्देनजर चुनाव आयोग ने 21 सितंबर को चुनाव कराए जाने की घोषणा की थी. कर्नाटक में खाली सीटों पर बाद में चुनाव कराए जाएंगे.
बीजेपी ने आज जो सूची जारी की है इसमें उत्तर प्रदेश के 10 उम्मीदवारों का नाम है. वहीं असम के चार, केरल के पांच, सिक्किम, हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दो-दो, बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के एक-एक उम्मीदवारों का नाम है.
बीजेपी ने यूपी के 10 विधानसभा उपचुनावों सहित अलग-अलग राज्यो के कुल 32 उपचुनावो के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की। लखनऊ केंट से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता और घोसी से विजय राजभर, बिहार के कासगंज से स्वीटी सिंह को उम्मीदवार बनाया गया। pic.twitter.com/H7pmhziUbn
— Vikas Bhadauria (ABP News) (@vikasbha) September 29, 2019
चुनाव की महत्वपूर्ण तारीख चुनाव की घोषणा-21 सितंबर नोटिफिकेशन की तारीख- 27 सितंबर नामांकन की आखिरी तारीख - 4 अक्टूबर स्क्रूटनी की तारीख- 5 अक्टूबर नामांकन वापसी की तारीख- 7 अक्टूबर चुनाव प्रचार का आखिरी दिन-19 अक्टूबर चुनाव की तारीख- 21 अक्टूबर मतगणना की तारीख- 24 अक्टूबर