नई दिल्ली: महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होना है. इन दोनों ही राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, असम, गुजरात और कर्नाटक सहित 18 राज्यों में 64 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होना है. ऐसे में हम यहां आपको बताने जा रहे हैं कि आप घर बैठे कैसे यह जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. इसके साथ ही यहां जानिए कि मतदान के दिन आपका पोलिंग बूथ कौन सा होगा.


ऐसे चेक करें मतदाता सूची में अपना नाम


सबसे पहले राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल- nvsp.in की वेबसाइट ओपन करें


यहां सर्च इन इलेक्टोरल रोल पर क्लिक करें


इसके बाद एक पेज ओपन होगा


यहां अपना नाम, उम्र, जिले का नाम और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की जानकारी इंटर करें


जानकारी फिल करने के बाद कैप्चा कोड इंटर करें


इसके बाद आपका नाम नीचे दिख जाएगा


अधिक जानकारी के लिए व्यू डिटेल्स पर क्लिक करें



24 अक्टूबर को होगी मतों की गिनती 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के साथ 64 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान के बाद मतों कि गिनती 24 अक्टूबर को होगी.



वर्तमान में महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. हालांकि, दोनों ही दलों में अभी तक सीट को लेकर समझौता नहीं हुआ है.


यह भी पढ़ें-


यूपी-बिहार को बाढ़ और बारिश से राहत मिलने के आसार, मौसम विभाग ने कई जिलों से हटाया अलर्ट


जन्मदिन: जानिए- राष्ट्रपति कोविंद कितने करोड़ की कार में चलते हैं? कितनी है सैलरी ? क्या हैं सुविधाएं?