PM Modi Purulia Speech LIVE: ममता ने कहा- मैं बाघ की तरह हूं, मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी

WB Election 2021 PM Modi Purulia Rally LIVE: आज बंगाल में वार-पलटवार का दिन है. चुनाव तारीखों के एलान के बाद आज पीएम मोदी बंगाल में दूसरी रैली की. वहीं ममता बनर्जी भी बंगाल में तीन रैलियां संबोधित कर रही हैं. पांच चुनावी राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढिए....

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Mar 2021 02:10 PM
ममता ने कहा, मैं एक बाघ की तरह हूं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं एक बाघ की तरह हूं और मैं अपना सिर नहीं झुकाऊंगी. मैं केवल जनता के सामने अपना सिर झुकाती हूं. लेकिन बीजेपी जैसी पार्टी महिलाओं, दलितों पर अत्याचार करती है - मैं उनका समर्थन नहीं करती.'


बंगाल में अर्धसैनिक बल तैनात करने की मांग
नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'ममता दीदी को लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव लड़ना चाहिए. आज सुबह शुवेंदु अधिकारी की पदयात्रा शुरू होने के बाद मेरे सामने ही हमारी युवा मोर्चा की अध्यक्ष पर हमला हुआ. हम चुनाव आयोग से अपील करते हैं कि यहां अर्धसैनिक बल तैनात किया जाए.'
नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली में हमला
बंगाल में हिंसा की खबरें थम नहीं रही हैं. आज नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की रैली में एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला हुआ है. धर्मेंद्र प्रधान ने बताया, 'रैली के दौरान अचानक कुछ लोगों ने एक बीजेपी कार्यकर्ता पर हमला कर दिया गया. उस पर लाठी से हमला करके सिर फोड़ दिया गया. ये हमला मेरे सामने हुआ. मैं इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग से करुंगा.'
पश्चिमी मिदनापुर में ममता की रैली शुरू
ममता बनर्जी ने मंच से एक बार फिर चंडी पाठ किया. इसके बाद मिदनापुर में उन्होंने लोगों से खेला होबे, जय हिंद, वंदे मातरम के नारे लगवाए. उन्होंने ये भी कहा, 'हिंदु-मुस्लिम-सिख-ईसाई आपस में भाई-भाई.'
पश्चिमी मिदनापुर में ममता की रैली शुरू
पीएम मोदी की रैली के बाद अब पश्चिमी मिदनापुर में ममता की रैली शुरू हो गई है. ममता व्हीलचेयर पर बैठे-बैठ ही रैली को संबोधित कर रही हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता ने कहा, 'हजारों नेता यहां वोट लूटने आ रहे हैं. हम किसान, गरीबों की मदद में जुटे हैं.'
"अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करना है"
पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल के एक-एक व्यक्ति को याद रखना है. ये समय अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का है. ये दमनकारी और अत्याचारी शासन से बंगाल को मुक्त करने का समय है. ये अपने आदर्शों और विचारों के लिए पूरी ताकत लगा देने का समय है.'


"क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की?"
टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है. माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं. सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है. अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है. बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है. ये स्थिति ठीक नहीं है. ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा.'
"दीदी के पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो"
टीएमसी पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'बंगाल के लोगों का इरादा देख, दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं. वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं. लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है. जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई. मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो.'


"पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा"
पीएम मोदी ने कहा, '2 मई के बाद जब पश्चिम बंगाल में बीजेपी की सरकार बनेगी तो उद्योग और रोजगार के लिए अनेक अवसर बनेंगे. यहां ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि लोगों को पलायन के लिए मजबूर नहीं होना पड़ेगा. यहां कृषि आधारित उद्योगों को बल दिया जाएगा ताकि यहां के युवाओं को यही पर ज्यादा रोजगार मिल सके. दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा. यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.'
"टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए"
पीएम मोदी ने कहा, 'पश्चिम बंगाल में टीएमसी के दिन अब गिनती के रह गए हैं और ये बात ममता दीदी भी अच्छी तरह समझ रही हैं. इसलिए वो कह रही हैं, खेला होबे. जब जनता की सेवा की प्रतिबद्धता हो, जब बंगाल के विकास के लिए दिन-रात एक करने का संकल्प हो, तो खेला नहीं खेला जाता, दीदी.'
"कौशल विकास पर ज्यादा फोकस किया जाएगा"
पुरुलिया की जनता से प्रधानमंत्री ने वादा करते हुए कहा, 'दलित, आदिवासी, पिछड़े इलाकों के हमारे युवा भी रोजगार के अवसरों से जुड़ सकें, इसके लिए कौशल विकास पर और ज्यादा फोकस किया जाएगा. यहां के छाऊ कलाकारों, यहां के हस्तशिल्पियों को कमाई और मान सम्मान से जुड़ी दूसरी सुविधाएं मिले, ये सुनिश्चित किया जाएगा.'
"वामपंथियों फिर टीएमसी ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए"
पुरुलिया में प्रधानमंत्री ने कहा, 'पहले वामपंथियों और फिर टीएमसी की सरकार ने यहां उद्योग-धंधे पनपने नहीं दिए. यहां सिंचाई के लिए जितना काम होना चाहिए था, वो भी नहीं हुआ. कम पानी की वजह से पशुओं को पालने में होने वाली दिक्कत मैं भली-भांति जानता हूं. खेती-किसानों को अपने हाल पर छोड़कर टीएमसी सरकार सिर्फ अपने खेल में ही लगी रही. इन्होंने पुरुलिया को दिया है जल संकट से भरा जीवन, पलायन, गरीबों को भेद-भाव भरा शासन, इन्होंने पुरुलिया की पहचान देश के सबसे पिछड़े क्षेत्र के रूप में बनाई है.'
"राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाली थी"
पीएम मोदी ने कहा, 'ये धरती भगवान राम और मां सीता के वनवास की भी साक्षी रही है. यहां अजुध्या पर्वत है, सीता कुंड है और अजुध्या नाम से ग्राम पंचायत है. कहते हैं कि जब मां सीता को प्यास लगी थी, तो राम जी ने जमीन पर बाण मारकर पानी की धारा निकाल दी थी.'
पुरुलिया में पीएम मोदी का संबोधन शुरू
पीएम मोदी ने कहा, 'पुरुलिया के लोगों को इतना पानी भी नहीं मिलता कि ठीक से खेती कर सके. महिलाओं को पानी के लिए कई दूर पैदल चलना पड़ता है. टीएमसी सरकार ने पुरुलिया के लोगों को पानी के संकट से भरा जीवन दिया है.'


पुरुलिया पहुंच गए पीएम मोदी
पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया पहुंच गए हैं. अब कुछ ही मिनट में रैली स्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. यहां पीएम मोदी को सुनने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हुई है.
थोड़ी देर में पीएम मोदी की बंगाल में रैली
थोड़ी देर में बंगाल के पुरुलिया में पीएम मोदी का भाषण शुरू होने वाला है. ये रैली पहले 20 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाए रखने के मकसद से पीएम के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे.
बंगाल बीजेपी प्रमुख दिलीप घोष को नहीं मिलेगा टिकट
पश्चिम बंगाल में बीजेपी के प्रमुख दिलीप घोष ने कहा, 'चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं होगा. बीजेपी ने निर्णय लिया है कि पार्टी अध्यक्ष होने के नाते पूरे प्रदेश में चुनाव प्रचार करने का जिम्मा मेरे नेतृत्व में होगा और इसी के अनुसार मैं भी काम कर रहा हूं.'
BJP सांसद अर्जुन सिंह के घर के पास क्रूड बम से हमला
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले नॉर्थ 24 परगना में अलग-अलग जगहों पर क्रूड बम से हमले होने की खबर आई है. इन हमलों में तीन लोग घायल हो गए. बड़ी बात यह है कि जहां सिलसिलेवार बम धमाके किए गए, वहीं बीजेपी सासंद अर्जुन सिंह का घर है. घायल लोगों में एक बच्चा, एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं.
बीजेपी ने बंगाल चुनाव के तीसरे चरण के लिए चार उम्मीदवारों की घोषणा की
बीजेपी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए चार उम्मीदवारों के नामों की बुधवार को घोषणा कर दी. जिसमें अभिनेत्री पापिया अधिकारी को भी जगह मिली है. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पूर्व कांग्रेस नेता अनुपम घोष को हावड़ा की जगतबल्लवपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. घोष कुछ साल पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे.
बंगाल में रैली से पहले पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने कहा, 'आज मुझे पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच उपस्थित होने का अवसर मिलेगा. मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा. पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हो गई है.'
नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी का कार्यक्रम
आज शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे. यहां लोगों से जनसंपर्क करेंगे और गोकुल नगर में किसान के घर पर दोपहर का भोजन करेंगे. सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक सोनाचूड़ा में लोगों से बात जनसंपर्क करेंगे. 11.30 से दोपहर 12.30 बजे तक- कालीचरणपुर में जनसंपर्क करेंगे. दोपहर 12.30 बजे के बाद एक किसान परिवार के साथ उनके घर पर दोपहर का खाना खाएंगे. दोपहर 2.30 बजे से 4 बजे तक आमगेछिया में जनसंपर्क. 5 से 6 कांटाबेरिया में स्ट्रीट कॉर्नर.
बंगाल यूनिट के साथ बीजेपी CEC की मीटिंग खत्म
बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की पश्चिम बंगाल यूनिट के साथ बुधवार देर रात शुरू हुई बैठक आज सुबह लगभग 3:30 बजे खत्म हो गई. बीजेपी सीईसी की बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी पश्चिम बंगाल यूनिट के नेताओं के साथ मीटिंग की. इस दौरान बंगाल के आखिरी चार चरणों के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगा दी है. इन नामों का एलान आज किया जा सकता है.
मेदिनिपुर में ममता बनर्जी की तीन रैलियां
बंगाल के मेदिनिपुर में आज ममता बनर्जी तीन रैलियों संबोधित करेंगी. दोपहर 12 बजे, 1.30 बजे और दोपहर 3 बजे रैली होगी.

बैकग्राउंड

Assembly Election 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुद्दुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान होगा. दो मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रैलियों का दौर भी जारी है, जहां सभी पार्टियों एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं.


 


पीएम मोदी पुरुलिया में आज सुबह रैली हुई. ये रैली पहले 20 मार्च को होनी थी, लेकिन अब इसे दो दिन पहले आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण के चुनाव में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाए रखने के मकसद से पीएम के कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है. पहले चरण की 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे.


 


पीएम मोदी आज असम के करीमगंज में भी रैली करेंगे. लेकिन उससे पहले बंगाल की धरती पर ही सियासी हलचल दिखेगी. वहीं बंगाल के मेदिनिपुर में ममता बनर्जी एक के बाद एक तीन रैलियां करेंगी. ममता को चुनौती दे रहे शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करेंगे. नंदीग्राम के गोकुल नगर में शुभेंदु अधिकारी एक किसान के घर पर भोजन भी करेंगे.


 


बंगाल में 8 चरण में चुनाव
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है, अब 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी हो गई, अब छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो गई और 10 अप्रैल को मतदान होगा.


 


पांचवें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी, मतदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.


 


ये भी पढ़ें-
क्या बंगाल में वाकई कोरोना वैक्सीन की किल्लत है? ममता के आरोप पर बीजेपी ने किया पलटवार

बंगाल यूनिट के साथ बीजेपी CEC की मीटिंग खत्म, सभी उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी होने की संभावना

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.