Mamata Banerjee Nomination LIVE Updates: ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी के गढ़ नंदीग्राम से भरा नामांकन

Mamata Banerjee Nomination Nandigram Assembly Election 2021 News LIVE Updates: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुद्दुचेरी में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है. इन राज्यों में चुनाव से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढिए....

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 Mar 2021 02:10 PM
शुभेंदु ने हनुमान मंदिर में टेका मत्था
तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमों ममता बनर्जी ने नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा की. वहीं दूसरी ओर रोड शो से पहले बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने हनुमान मंदिर जाकर मत्था टेका. आज रोड शो करने वाले शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से दो दिन बाद यानि 12 मार्च को पर्चा भरेंगे.
नंदीग्राम के शिव मंदिर में पूजा के लिए पहुंची ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज हल्दिया में नामांकन भरेंगी. लेकिन इससे पहले वह नंदीग्राम के एक शिव मंदिर पूजा अर्चना के लिए पहुंची हैं. यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात के बाद ममता हैलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना होंगी.
बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री का नाम शामिल है.

असम चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट
असम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में प्रधानमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, स्मृति ईरानी और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, मणिपुर के मुख्यमंत्री का नाम शामिल है.
कांग्रेस नेता ने कहा- BJP और TMC ने बंगाल में चुनाव को गिरा दिया नीचे

कमल हसन अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट करेंगे जारी
तमिलनाडू में होने जा रहे 234 विधानसभा सीटो के लिए चुनाव में अभिनेता से नेता बने कमल हसन की पार्टी मक्क्ल नीधि मय्यम 154 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसकी पहली लिस्ट आज जारी की जाएगी. मक्क्ल नीधि मय्यम ने 40-40 सीटे अपने दो गठबंधन सहयोगियों को दी है. बता दें, तमिलनाडु में 6 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 2 मई को होगी.
सीपीएम आज नंदीग्राम सीट के उम्मीदवार के नाम की घोषणा करेगी
सूत्रों से खबर मिली है कि सीपीएम आज नंदीग्राम सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का घोषणा आज शाम को कर सकती है. सीपीएम अलीमुद्दीन स्ट्रीट पर पार्टी ऑफिस से घोषणा कर सकती है. बता दें, इस बार नंदीग्राम में भीषण संग्राम होने वाला है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही है और बीजेपी ने भी नंदीग्राम से शुवेंदु अधिकारी के नाम का ऐलान किया है.
नंदीग्राम में आज ममता और शुवेंदु आमने सामने,
नंदीग्राम में आज राजनीतिक हलचल रहेगी. एक तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नामांकन भरने से पहले नंदीग्राम में शिव मंदिर जाएंगी और बाद में कुछ कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगी. फिर हैलिकॉप्टर से हल्दिया के लिए रवाना होंगी. दूसरी ओर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी नंदीग्राम के टेंगुआ मोड़ से रोड शो करेंगे. यह रोड शो जानकीनाथ मंदिर तक रहेगा. इसके बाद शुभेंदु नए चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भी करेंगे.

बैकग्राउंड

Assembly Election 2021 LIVE: पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुदुचेरी में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक मतदान और दो मई को चुनावी नतीजे आएंगे. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है. उम्मीदवारों के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. रैलियों का दौर भी जारी है, जहां सभी पार्टियों एक-दूसरे पर जमकर बरस रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर पार्टियों ने अपने उम्मीदवार की लिस्ट भी जारी कर दी है.


 


असम में तीन चरण में चुनाव
असम में कुल 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण में 12 जिलों की 47 विधानसभा सीटों में वोट पड़ेंगे. 27 मार्च को मतदान होगा और दो मई को नतीजे आएंगे. 13 जिलों की 39 विधानसभा सीटों का चुनाव दूसरे चरण में होगा. दूसरे चरण की अधिसूचना पांच मार्च को जारी होगी, एक अप्रैल को मतदान और दो मई को नतीजे आएंगे. तीसरे चरण में 12 जिलों की 40 विधानसभा सीटों के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा. इस चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी.


 


बंगाल में 8 चरण
पश्चिम बंगाल की कुल 294 सीटों के लिए आठ चरणों में चुनाव होंगे. दो मार्च को पहले चरण की अधिसूचना जारी होगी, 27 मार्च को मतदान होगा, दो मई को नतीजे आएंगे. इसी तरह दूसरे चरण में बांकुरा, पश्चिम मेदिनीपुर सहित चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों के लिए एक अप्रैल को मतदान होगा. बंगाल में तीसरे चरण की अधिसूचना 12 मार्च को जारी होगी और छह अप्रैल को मतदान होगा. तीसरे चरण में कुल 31 विधानसभा सीटों पर चुनाव होगा. चौथे चरण की पांच जिलों की 44 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 16 मार्च को जारी हो जाएगी और 10 अप्रैल को मतदान होगा.


 


पांचवें चरण की 45 विधानसभा सीटों के लिए अधिसूचना 23 मार्च को जारी होगी, मदान 17 अप्रैल को होगा. छठें चरण की अधिसूचना 26 मार्च को जारी होगी, मतदान 22 अप्रैल को होगा. छठें चरण में कुल चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. सातवें चरण की अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी, 26 अप्रैल को मतदान होगा. सातवें चरण में 36 सीटों पर चुनाव होंगे. इसी तरह आठवें चरण की 35 विधानसभा सीटों के लिए भी अधिसूचना 31 मार्च को जारी होगी और मतदान 29 अप्रैल को होगा. सभी चरणों के नतीजे एक साथ दो मई को आएंगे.


 


केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण
मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि केरल, तमिलनाडु और पुदुचेरी में सिर्फ एक चरण में ही चुनाव कराए जाएंगे. उन्होंने बताया कि तीनों राज्यों के लिए 12 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 19 मार्च तक नामांकन किए जा सकेंगे. छह अप्रैल को तीनों राज्यों में एक साथ मतदान होगा और दो मई को चुनाव नतीजे आएंगे. तमिलनाडु में 234 विधानसभा सीटों, केरल में 140 और पुदुचेरी में 30 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होंगे.



ये भी पढ़ें-
नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल हुई INS करंज पनडुब्बी, बिना किसी आवाज के दुश्मन को कर सकती है तबाह

Dhan Singh Rawat Profile: पहली बार विधायक बने धन सिंह रावत को मिल सकती है उत्तराखंड की कमान, जानिए इनके बारे में

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.