पंजाब समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (Assembly Election)के नतीजों का एलान 10 मार्च को होना है. रिजल्ट से पहले सोमवार की शाम को एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. इस एग्जिट पोल में राज्यों के अनुसार संभावित पार्टियों की जीत और हार का आकलन किया गया है. इसी एग्जिट पोल पर अब पार्टियों के नेता अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
पंजाबियों को नहीं हैं एग्जिट पोल पर विश्वास
इसी क्रम में पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने अमृतसर में पत्रकारों से कहा है कि मुझे लगता है कि कोई भी पंजाबी एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं करता है. ओपिनियन पोल और एग्जिट पोल पर रोक लगनी चाहिए. चुनाव आयोग का कहना है कि इससे मतदाता प्रभावित नहीं होते हैं लेकिन आजकल कुछ सरकारें जनता के पैसे का उपयोग करके जनमत सर्वेक्षण करवाती हैं. आम आदमी पार्टी जनता के पैसे का दुरुपयोग करते हुये इस समय यही कर रही है.
आपको बता दें कि एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर यूपी में बीजेपी तो वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं. कई ‘एग्जिट पोल’में यूपी में बीजेपी और पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) को स्पष्ट बहुमत मिलने का सोमवार को अनुमान जताया गया है. कुछ में उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में बीजेपी को बढ़त मिलने की संभावना जताई गई है.
यूपी में बीजेपी को मिल रहा है बहुमत
सीएनएन न्यूज 18, टाइम्स नाउ, रिपब्लिक टीवी और न्यूज एक्स चैनलों के एग्जिट पोल के अनुसार यूपी की 403 सदस्यीय विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 326 से 211 के बीच तो वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के नेतृत्व वाले गठबंधन को 160 से 71 सीट मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे-एक्सिस माई इंडिया ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी और उसके सहयोगियों के लिए 288-326 सीट और सपा गठबंधन के लिए 71-101 सीट का अनुमान जताया, न्यूज 24-टुडे के चाणक्य ने राजग के लिए 294 सीट और अखिलेश यादव के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए 105 सीट की संभावना जताई.