Assembly Election 2022: पश्चिमी यूपी में ताबड़तोड़ प्रचार में जुटी BJP, जाटलैंड में शाह, योगी, नड्डा के अलावा जुटेंगे कई केंद्रीय मंत्री
Election Campaign: यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख निकट आते ही मेरठ जिले में दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं.
Assembly Election 2022: पांच विधानसभा चुनावों की तारीख नजदीक आने के साथ ही BJP, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार की जंग छेड़ दी है. इसी क्रम में बीजेपी का प्रचार करने अमित शाह रुद्रप्रयाग पहुंचे. यहां उन्होंने डोर टू डोर प्रचार किया. वहीं कल यानी 30 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी यहां पहुंचेंगे.
प्रचार के लिए पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रुद्रप्रयाग (RudraPrayag News) में पूर्व सैनिकों से बातचीत की. इस दौरान बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है.
प्रचार के लिए उत्तराखंड पहुंचे अमित शाह
अमित शाह आज सुबह 11 बजे रुद्रप्रयाग में बाबा रुद्रनाथ मंदिर में पहुंचे थे, यहां दर्शन के बाद उन्होंने सुबह 11.40 बजे मेन बाजार रुद्रप्रयाग में डोर टू डोर प्रचार किया. रुद्रप्रयाग में डोर-टू-डोर कैंपेनिंग के दौरान गृह मंत्री ने लोगों से भारतीय जनता पार्टी को वोट करने की अपील की. उन्होंने लोगों को इस दौरान पर्चे भी बांटे. बता दें इस बार चुनाव में बीजेपी ने रुद्रप्रयाग के मौजूदा विधायक भरत सिंह चौधरी को ही टिकट दिया है.
नड्डा ने शाहजहापुर, रायबरेली में किया चुनावी प्रचार
अमित शाह के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीते शुक्रवार को शाहजहापुर, रायबरेली में चुनाव प्रचार किया और मतदाताओं को संबोधित करते हुए विपक्षी पार्टी सपा और उसके प्रमुख पर कई हमले किए. उत्तर प्रदेश के बरेली में चुनाव प्रचार के दौरान नड्डा ने SP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, " 1 जनवरी 2008 को रामपुर में CRPF के कैम्प पर AK47 से हमला हुआ था. उसमें 7 जवान सहित एक रिक्शा वाला मारा गया था. इसमें लश्कर-ए-तैयबा का हाथ पाया गया था. शाहबुद्दीन और उसके साथी गिरफ्तार हुए थे और 15 केस उन पर लगाये गए थे. बतौर मुख्यमंत्री आतंकवादियों के केस को ड्राप करने का काम अखिलेश जी ने किया था. अगर रक्षक ही भक्षक बन जाए तो उत्तर प्रदेश क्या होगा."
इस प्रचार के दौरान कल नड्डा 12 बजे शाहजहांपुर पहुंचे. दोपहर 12.15 बजे उन्होंने बीजेपी कार्यालय, रेती रोड़, शाहजहाँपुर में विधानसभा चुनाव पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक किया. उसके बाद नड्डा ने दोपहर 1.10 बजे शाहजहांपुर के गांधी सभागार, टाउन हॉल में प्रभावी मतदाताओं के साथ बातचीत की और दोपहर 2.20 बजे शाहजहाँपुर के सदर बाजार में घर-घर जनसम्पर्क किया.
मेरठ में सीएम योगी ने की लोगों से बातचीत
यूपी विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख निकट आते ही मेरठ जिले में दिग्गज नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सीएम योगी ने मेरठ का दौरा किया. इस दौरान जहां सीएम ने मेरठ में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं को परखा. वहीं, दूसरी तरफ कंकरखेड़ा क्षेत्र में दलित बस्ती में जनसंवाद करते हुए सभी लोगों से घर-घर जाकर बीजेपी के पक्ष में वोट मांगे.
सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की दोपहर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मेरठ पहुंचे. जहां सबसे पहले सीएम योगी ने लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड सहित तमाम अन्य विभागों का निरीक्षण किया. उन्होंने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से स्वास्थ्य सेवाओं के विषय में जानकारी जुटाते हुए उन्हें इसमें और सुधार के निर्देश दिए. इसी के साथ अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर उपचार दिए जाने और जरूरत पड़ने पर समय रहते भर्ती किए जाने के निर्देश दिए. इस दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
अखिलेश यादव-जयंत चौधरी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
एक तरफ जहां बीजेपी घर घर जाकर प्रचार करने में जुटी है वहीं शुक्रवार को अखिलेश यादव और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने जॉइंट प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा . अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किये वादे पूरे नहीं किये. उन्होंने कहा कि 2022 में अच्छी सरकार होगी.
ये भी पढें: