Assembly Election 2022: देश के दो राज्यों गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चुनाव होने हैं. इसको लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) शुक्रवार (14 अक्टूबर) को दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हिमाचल प्रदेश में चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी.


हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को मतदान होगा और 8 दिसंबर को चुनाव के रिजल्ट आएंगे. इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने वोटिंग के दौरान मतदाताओं की सुविधा के लिए कई घोषणाएं की. इन घोषणाओं में सबसे प्रमुख बात ये रही कि अब कोई भी मतदाता चुनाव के अंतिम दिन तक अपना वोटिंर रजिस्ट्रेशन करा सकेगा. हालांकि आयोग ने इसकी प्रक्रिया के बारे में अभी तक कोई भी विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है. 






रजिस्ट्रेशन के अलावा पोलिंग स्टेशन पर क्या सुविधाएं देगा आयोग?
चुनाव आयोग ने इस बार मतदाताओं की सहूलियत के लिए कई एलान किए हैं. आयोग ने बताया कि मतदान प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए जहां हर मतदाता वोटिंग के आखिरी दिन तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेगा तो वहीं कुछ पोलिंग स्टेशन ऐसे भी होंगे जिसमे सभी पोलिंग कर्मचारी महिलाएं होंगी और सुरक्षा सुरक्षा कर्मी भी महिलाएं होगी. 


चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 80+ उम्र के लोग, दिव्यांग और कोरोना प्रभावित लोगों को पोस्टल बैलट की भी सुविधा मिलेगी. 


देश में क्या है वोटर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया?
देश में आखिरी  दिन चुनाव आयोग वोटर रजिस्ट्रेशन की सुविधा देने जा रहा है. लेकिन इससे पहले देश में अपना वोट रजिस्टर कराने की क्या प्रक्रिया थी ये हम आपको बताएंगे. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक 18 साल या उससे अधिक की उम्र के किसी भी भारतीय नागरिक को वोट का अधिकार है.


इसके लिए अब तक उसको अपना वोट रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जनरल वोटर और फार्म 6 भरना पड़ता है. अगर आप ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं तो आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा. https://voterportal.eci.gov.in


एनआरआई वोटर्स के लिए क्या है नियम?
अगर आप अप्रवासी भारतीय (Non Resident India) हैं और भारत में अपना वोट रजिस्टर कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए फार्म 6A भरना होगा और उस फार्म में दिए गये नियमों का पालन करना होगा. 


Himachal Pradesh Assembly Election 2022: हिमाचल में बजा चुनावी बिगुल, विधानसभा चुनाव की तारीखों का हुआ एलान | बड़ी बातें