Assembly Election 2022 Poll of Polls: यूपी-पंजाब में किसकी बनेगी सरकार? क्या योगी आदित्यनाथ रचेंगे इतिहास या अखिलेश का चलेगा जादू?
Assembly Election: यूपी, पंजाब के अलावा उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता भी अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेगी. चुनाव तो 5 राज्यों में है लेकिन सबसे ज्यादा शोर उत्तर प्रदेश और पंजाब का ही है.
![Assembly Election 2022 Poll of Polls: यूपी-पंजाब में किसकी बनेगी सरकार? क्या योगी आदित्यनाथ रचेंगे इतिहास या अखिलेश का चलेगा जादू? Assembly Election 2022 Poll of Polls Who will form the government in UP-Punjab Yogi adityanath akhilesh yadav Assembly Election 2022 Poll of Polls: यूपी-पंजाब में किसकी बनेगी सरकार? क्या योगी आदित्यनाथ रचेंगे इतिहास या अखिलेश का चलेगा जादू?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/f52cb331cde5c9506aca9a8f9bfc7c03_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है. इन राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत 10 फरवरी से होगी. यूपी, पंजाब के अलावा उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा की जनता भी अपना विधायक चुनने के लिए वोट डालेगी. चुनाव तो 5 राज्यों में है लेकिन सबसे ज्यादा शोर उत्तर प्रदेश और पंजाब का ही है. यूपी में जहां बीजेपी सत्ता में दोबारा वापसी की राह देख रही है तो समाजवादी पार्टी 5 साल का सूखा खत्म करके सरकार बनाना चाहती है. वहीं, पंजाब की लड़ाई भी काफी दिलचस्प है. यहां पर कई दिग्गज अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार भगवंत मान पंजाब की कुर्सी पर काबिज होने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इन दो राज्यों में किसकी सरकार बनेगी ये 10 मार्च को साफ हो जाएगा. लेकिन उससे पहले हम आपके सामने पोल ऑफ पोल्स के आंकड़े पेश कर रहे हैं.
यूपी चुनाव के पोल ऑफ पोल्स में 7 एजेंसियों का सर्वे शामिल किया गया है. सी वोटर के सर्वे के मुताबिक, विधानसभा की कुल 403 सीटों में से बीजेपी को 223 से 235 सीटें मिल सकती हैं. समाजवादी पार्टी को 145 से 157, बीएसपी को 8 से 16 और कांग्रेस को 3 से सात सीटों से संतोष करना पड़ सकता है. वहीं इंडिया टीवी के सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 230 से 235, एसपी को 160 से 165, बीएसपी को दो से पांच और कांग्रेस को 3 से सात सीटें मिल सकती है.
वहीं DB Live के मुताबिक, 203 से 211 सीटें लाकर समाजवादी पार्टी सरकार बना सकती है. इस सर्वे में 144 से 152 सीटें मिल सकती है. बीएसपी को 12 से 20 और कांग्रेस को 19 से 27 सीटें मिल सकती है. इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, बीजेपी को 221 से 231 सीटें मिल सकती हैं और सरकार बना सकती है. वहीं समाजवादी पार्टी को 147 से 157, बीएसपी को सात से 13 और कांग्रेस को पांच से 9 सीटें मिल सकती हैं.
अगर यही आकंड़े चुनावी नतीजों में रहते हैं तो योगी आदित्यनाथ इतिहास रच देंगे. क्योंकि यूपी में 1985 के बाद से कोई भी मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार सत्ता पर काबिज नहीं हुआ है.
सर्वे में पंजाब को लेकर क्या है
पंजाब चुनाव पर एबीपी-सी वोटर के मुताबिक, कांग्रेस को 37 से 43, आप को 52 से 58, अकाली दल को 17 से 23 और बीजेपी को एक से तीन सीटें मिल सकती है. Republic P-MARQ के सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को 42 से 48, आप को 50 से 56, अकाली दल को 13 से 17 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है. वहीं India News- जन की बात के सर्वे में कहा गया है कि कांग्रेस को 32 से 42, आप को 58 से 65, अकाली दल को 15 से 18 और बीजेपी को एक से दो सीटें मिल सकती है.
इन सभी सर्वे का औसत यानि पोल ऑफ पोल्स पर नजर डालें तो, कांग्रेस को 43 से 48 सीटें मिल सकती है. वहीं आम आदमी पार्टी को 49 से 54, अकाली दल को 14 से 18 और बीजेपी गठबंधन को एक से तीन सीटें मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022: यूपी से बड़ी खबर, विधानसभा चुनाव लड़ेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)