Assembly Election 2022 Lost Voter ID Card: पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में चुनाव होने जा रहे हैं. कुल 7 चरणों में यह पूरा चुनाव संपन्न होगा. आज उत्तर प्रदेश की कुल 58 सीटों (UP Election 2022) के लिए वोट डाला जा रहा है. वहीं आप भी अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं. लेकिन, आपका वोटर आईडी कार्ड कहीं गुम हो (How to Cast Vote after Voter ID Card Missing) गया है तो परेशान होने की आपको जरूरत नहीं हैं. अगर आपका नाम वोटर लिस्ट (Voter List) में शामिल है तो आप वोट दे सकते हैं. इसके लिए आपके पास 11 डॉक्यूमेंट्स में से एक होना चाहिए. इसके बाद आप आसानी से वोटिंग सेंटर पर वोट दे सकते हैं.
लेकिन वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में जरूर शामिल होना चाहिए. तो चलिए हम आपको वह स्टेप्स बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं-
इस तरह वोटर लिस्ट में चेक करें आपना नाम-
-वोटर लिस्ट में नाम पता लगाने के लिए सबसे पहले आप Electoralsearch.in पर जाएं.
-इसके बाद आप यहां लॉगइन करें .
-यहां आपको नाम चेक करने के दो तरीके मिलेंगे.
-पहला कि आप अपना नाम, DOB और बाकी डिटेल्स डालकर चेक कर लें.
-इसके अलावा आप EPIC नंबर दर्ज करके अपना नाम चेक कर सकते हैं.
-आपको बता दें कि EPIC नंबर Voter Identity नंबर भी कहा जाता है.
-इस नंबर की मदद से आप Voter List में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
-इसके अलावा आप चुनाव आयोग की टोल फ्री नंबर 1800111950 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स की मदद से बिना वोटर आईडी के भी आप वोट डाल सकते हैं-
-पैन कार्ड (PAN Card)
-आधार कार्ड (Aadhaar Card)
-ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)
-बैंक या पोस्ट ऑफिस का पासबुक (Bank Passbook)
-राज्य या केंद्र सरकार की सर्विस आईडी (Service ID Of Government)
-मनरेगा कार्ड
-नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (NPR) का स्मार्ट कार्ड (NPR Smart Card)
-पेंशन संबंधी डॉक्यूमेंट
-प्रमाणित फोटो वोटर स्लिप
ये भी पढ़ें-