UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के मंत्री सुनील भराला ने बुधवार को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमले के आरोप में राज्य पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को समर्थन देने की घोषणा की है. भराला ने मामले में आरोपी सचिन शर्मा और शुभम के परिवारों को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओवैसी पर चार फरवरी को हुए हमले की 'निष्पक्ष जांच' का आश्वासन दिया. इन दोनों आरोपियों ने ही लोकसभा सांसद ओवैसी की कार पर गोलियां चलाई थी.


परिवार से की थी मुलाकात


इनके परिवार से मिलने के बाद मंत्री ने ट्वीट किया,''हम सचिन और शुभम के परिवार को हर तरह से पूरा सहयोग देंगे. मामले में निष्पक्ष जांच की जायेगी." भराला ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर में शर्मा के परिवार से मुलाकात की थी.






ओवैसी ने घटना पर जताई नाराजगी


इस घटना के बाद भड़के ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा कि हम पर गोली चलाने वाला गोडसे की औलाद है. सरकार का मंत्री उसके पास जाकर उनकी ताईद कर रहा है. आखिर बीजेपी वालों को गोली चलाने वालों से इतनी मोहब्बत क्यों है?






आरोपियों ने किया था ओवैसी पर ओपन फायर


गौरतलब है कि 3 फरवरी गुरुवार शाम ओवैसी मेरठ और किठौर में रोड शो करने के बाद दिल्ली लौट रहे थे लेकिन जब उनकी कार टोल प्लाजा पर पहुंची तो वहां मौजूद दो युवकों ने उनकी कार पर फायरिंग कर दी.ओवैसी ने खुद पर हुए हमले की जानकारी ट्वीट करके दी थी.


यहां कार के आगे खड़े एक आरोपी को ओवैसी की कार चलाने वाले ने टक्कर मार दी, जिससे वो वहीं गिर गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. वहीं दूसरे आरोपी को लेकर बताया गया कि उसने गाजियाबाद के एक थाने में जाकर खुद ही सरेंडर कर दिया था.


UP Election: BJP सांसद ने की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की तारीफ, Akhilesh बोले- ये अनुपयोगी जी ने नहीं हमने बनवाया


UP Election: पांच साल बाद एक साथ चुनाव प्रचार करते दिखे अखिलेश, मुलायम और शिवपाल