Assembly Election 2023 Dates: त्रिपुरा में 16 फरवरी, मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव, 2 मार्च को होगी मतगणना
Assembly Election 2023 Date: ECI के तारीखों का ऐलान करने के साथ ही पूर्वोत्तर के 3 राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय में चुनावी बिगुल बज जाएगा. तीनों राज्यों में फरवरी-मार्च में चुनाव होना है
तीनों राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. त्रिपुरा में 16 फरवरी को जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को चुनाव होंगे. 2 मार्च को तीनों राज्यों में मतगणना होगी.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में संयुक्त रूप से 62.8 लाख से अधिक मतदाता हैं, जिनमें - 31.47 लाख महिला मतदाता, 97,000 मतदाता 80+ और 31,700 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं. प्रत्येक राज्य में 60 सीटों के लिए चुनाव निर्धारित हैं.
सीईसी ने कहा कि हमने अब नियम बनाया है कि मतदान बूथों पर जो शौचालय, रैंप और पानी की सुविधा दी जाए वो स्थाई हो न कि अस्थाई. ये उन स्कूलों के लिए चुनाव आयोग की ओर से तोहफ़ा होगा जिनमें ये सुविधाएं नहीं हैं.
नागालैंड, मेघालय यात्रा की विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 12 मार्च, 15 मार्च और 22 मार्च को समाप्त हो रहा है. 97,000 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के हैं, 2,600 मतदाता 100 वर्ष से अधिक आयु के हैं.
सीईसी ने कहा कि इन राज्यों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से ज़्यादा रही है. महिला वोटरों की संख्या भी ज़्यादा है. हम 11 से 14 जनवरी तक तीनों राज्यों के दौरे पर थे. हमने उन लोगों के लिए एडवांस नोटिस का प्रावधान बनाया है जो 17 के हो गए हैं, लेकिन 18 साल के नहीं हुए हैं ताकि 18 साल का होते ही उन्हें वोटर कार्ड मिल जाए और उनका नाम जुड़ जाए. इन तीनों राज्यों में ऐसे 10 हज़ार लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. तीनों राज्यों में 9000 से ज्यादा पोलिंग स्टेशन होंगे. इनमें 376 ऐसे होंगे जो पूरी तरह महिलाओं द्वारा संचालित होंगे.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि 2.28 लाख नए वोटर जुड़े, निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि आयोग हिंसा मुक्त चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है, लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.
सीईसी राजीव कुमार ने कहा कि हाल ही में चुनावी राज्यों का दौरा किया और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. तीन पूर्वोत्तर राज्यों- नागालैंड, मेघालय, त्रिपुरा ने मतदान में उच्च महिला भागीदारी का उदाहरण पेश किया है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि 3 राज्यों का कार्यकाल खत्म हो रहा है. लोकतंत्र के पर्व की सभी को बधाई. लोकतंत्र में हिंसा को कोई स्थान नहीं.
मेघालय , त्रिपुरा और नागालैंड में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के लिए चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं.
नागालैंड में विधानसभा का कार्यकाल 12 मार्च, मेघालय में 15 मार्च और त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च को पूरा हो रहा है. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की अकेले सरकार है. वहीं मेघालय और नागालैंड में बीजेपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है.
2023 में त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम के अलावा, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना में भी विधानसभा चुनाव होंगे.
तीनों राज्यों में चुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग बुधवार (18 जनवरी) को दोपहर 2.30 प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन स्थित रंगभवन ऑडिटोरियम में आयोजित की जाएगी.
मेघालय में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में 21 सीटों के साथ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. हालांकि 60 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत से काफी पीछे थी. एनपीईपी को 19, यूडीपी को 6 सीटें जबकि 14 सीटें अन्य के खाते में गई थीं.
नागालैंड में भी 60 सीटों पर वोटिंग होगी. 2018 के विधानसभा चुनाव में राज्य में एनपीएफ को 26, एनडीपीपी को 18, बीजेपी को 12 जबकि अन्य के हिस्से में 4 सीटें आई थीं.
त्रिपुरा में इस समय बीजेपी की सरकार है. पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था. 60 सीटों वाली विधानसभा में बीजेपी के 36 विधायक, सीपीएम के 16 और IPFT के 8 विधायक हैं.
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live: भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) आज दोपहर 2.30 बजे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय के लिए विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा. तारीखों के ऐलान के साथ ही तीन राज्यों में चुनावी बिगुल बज जाएगा. तीनों राज्यों में विधानसभा का कार्यकाल इस साल मार्च में अलग-अलग तारीखों को पूरा हो रहा है. इसके पहले नई विधानसभा के लिए चुनाव का हो जाना जरूरी है.
चुनाव आयोग ने पिछले सप्ताह कहा था कि वह त्रिपुरा में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए 'प्रतिबद्ध और कर्तव्यबद्ध' है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया था कि चुनाव आयोग ने मतदाताओं को 'लोकतंत्र के त्योहार' में शामिल होने के लिए सभी इंतजाम किए हैं. चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आयोग ने cVigil एप भी जारी किया है. अगर मतदाता को किसी तरह की धमकी दी जाती है तो वह एप के जरिए चुनाव अधिकारियों को सूचना दे सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -