Assembly Election 2023 News:  कुछ ही देर में चार राज्यों के विधानसभा चुनावों के वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. कुछ देर में रुझान भी आने लगेंगे और आप समझ सकेंगे कि कहां किसे बढ़त मिल रही है. जैसे-जैसे काउंटिंग का चरण बढ़ेगा वैसे-वैसे परिणाम भी क्लियर होंगे. उससे पहले आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें हैं. यहां बहुमत के लिए 116 सीटें जरूरी हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं, यहां बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 101 सीटों की जरूरत होती है. तेलंगाना में विधानसभा की  119 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 110 है. मिजोरम में विधानसभा की 40 सीटें हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 21 है.


इन राज्यों में हंग असेंबली की आशंका


अभी तक जितने भी एग्जिट पोल आए हैं, उन सबको देखें तो तेलंगाना और छत्तीसगढ़ ही दो राज्य हैं जहां सीधे-सीथे सरकार बन रही है. दिलचस्प बात ये है कि इन दोनों ही जगहों पर हर एग्जिट पोल में कांग्रेस को साफ बहुमत मिलता दिख रहा है. इन दोनों से अलग मध्य प्रदेश, राजस्थान और मिजोरम में अलग-अलग एग्जिट पोल को देखकर हंग असेंबली की आशंका नजर आ रही है. हालांकि मध्य प्रदेश में हंग असेंबली के चांस बहुत कम हैं.


मध्य प्रदेश


मध्य प्रदेश में अभी बीजेपी की सरकार है, लेकिन ज्योतिरादित्य के बागी होकर अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल होने से पहले कांग्रेस सत्ता में थी. 2018 चुनाव में उसने 15 साल बाद वापसी की थी. इस बार भी यहां दोनों दलों के बीच कड़ा मुकाबला है. मध्य प्रदेश के लिए 8 एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किए हैं. 4 एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिलने का अनुमान है, जबकि बाकी 4 एग्जिट पोल में कांग्रेस बहुमत के पास जाती दिख रही है. ऐसे में कई एक्सपर्ट मान रहे हैं कि यहां जैसी टक्कर दोनों के बीच है, उससे हंग असेंबली भी हो सकती है.


राजस्थान


अगर आप राजस्थान को लेकर आए एग्जिट पोल को देखेंगे तो यहां भी हंग असेंबली की आशंका नजर आ रही है. राजस्थान के लिए अभी तक कुल 10 एग्जिट पोल सामने आए हैं. इसमें से 6 में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात है, जबकि तीन एग्जिट पोल में कांग्रेस की फिर से सत्ता में वापसी का दावा किया गया है. वहीं, 1 एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला होने का दावा किया गया है.


मिजोरम


पांच राज्यों के एग्जिट पोल के बाद हंग असेंबली की सबसे ज्यादा आशंका मिजोरम में ही है. यहां के लिए आए 5 एग्जिट पोल में से एक में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (ZPM) को बहुमत के पास दिखाया गया है, जबकि चार एग्जिट पोल में हंग असेंबली का अनुमान जताया गया है. पोल ऑफ पोल्स में सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) को 15, ZPM को 16, कांग्रेस को 7 और भाजपा को 1 सीट मिलने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें


Delhi Excise Policy Case: ED ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश की 60 पेज की चार्जशीट, संजय सिंह पर लगाए ये आरोप