Assembly Election In 2023: साल 2023 में किन 9 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं और किस-किस महीने में हो सकते हैं, जानिए- पूरी डिटेल्स
Assembly Election 2023: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले साल 2023 में देश के 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. मध्यप्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक में चुनाव को लेकर हलचल तेज है.
Assembly Election In Year 2023: देश में अगले साल यानी 2023 में 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election) होने जा रहे हैं. सभी पार्टियां अभी से ही विधानसभा चुनाव 2023 (Assembly Election 2023) को लेकर तैयारियों में जुट गई है. हालांकि 2023 विधानसभा चुनाव से पहले इस साल यानी 2022 के अंत में भी दो राज्यों में चुनाव होने हैं. इस साल जिन प्रदेशों में चुनाव होने हैं उनमें गुजरात (Gujrat Assembly Election) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election) शामिल हैं. गुजरात में इस साल दिसंबर में चुनाव कराए जा सकते हैं. वही हिमाचल में नवंबर में ही चुनाव होने की संभावना जताई जा रही है.
अभी इसी साल हाल ही में पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में विधानसभा के चुनाव हुए थे. बीजेपी को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा विधानसभा चुनावों में जीत मिली थी. वही पंजाब में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई. यहां इससे पहले कांग्रेस की सरकार थी.
साल 2023 में कहां-कहां चुनाव?
साल 2023 में देश के कुल 9 राज्यों में चुनाव होने जा रहे हैं. इनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम शामिल है. इन राज्यों में पार्टियों की जीत हार से आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर जनता के मूड का पता चलेगा. हालांकि विधानसभा चुनावों के नतीजों से लोकसभा चुनाव पर असर पड़े ये कोई जरुरी नहीं है.
मध्यप्रदेश में 2023 में विधानसभा चुनाव
मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार है. मौजूद वक्त में यहां शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं. विधानसभा की यहां 230 सीटें हैं. अगले साल नवंबर 2023 में यहां विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. यहां नवंबर से पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गई है. दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान BJP को सत्ता के दरवाजे तक पहुंचाने में असफल हो गए थे. बीजेपी कुछ सीटों से कांग्रेस से पीछे रह गई थी. जिसके चलते 17 दिसंबर 2018 को मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बन गई थी. हालांकि सवा साल के बाद ही बीजेपी ने सियासी जोड़ घटाव के जरिए कमलनाथ सरकार गिरा दी. इसके बाद एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान चौथी बार प्रदेश में सीएम की कुर्सी पर बैठे. बीजेपी इस राज्य को खोना नहीं चाहेगी तो वही कांग्रेस भी सत्ता पाने के लिए अपनी सियासी जमीन को और मजबूत करने में अभी से जुटी है.
राजस्थान में भी 2023 में विधानसभा चुनाव
राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव साल 2023 में होने हैं. यहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं. राजस्थान विधानसभा का कार्यकाल दिसंबर 2023 में खत्म होने जा रहा है. यानी दिसंबर 2023 से पहले यहां चुनाव कराए जा सकते हैं. हमेशा की तरह इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर होने की संभावना है. पिछले दो दशक से राजस्थान BJP में वसुंधरा का दबदबा माना जाता रहा है, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी राजस्थान में नया नेतृत्व तलाश कर रही है. दिसंबर 2018 के विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में यहां बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. बीजेपी को 2023 में यहां सत्ता में वापसी करने की उम्मीद है तो वही सीएम गहलोत चाहेंगे कि यहां कांग्रेस की सरकार बरकरार रहे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
छत्तीसगढ़ में भी अगले साल यानी 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मौजूद वक्त में यहां अभी कांग्रेस की सरकार है. यहां भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. छत्तीसगढ़ विधानसभा का कार्यकाल नवंबर 2023 में खत्म हो रहा है. यहां नवंबर से पहले चुनाव होने की संभावना है. बीजेपी और कांग्रेस अभी से ही अपनी तैयारियों में जुट गई है. बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी यहां बिना किसी सीएम चेहरे के ही चुनाव लड़ेगी. अटकलें हैं कि यहां मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा और जीत हासिल होने के बाद चेहरा तय किया जाएगा. वही कांग्रेस का मानना है कि 15 साल शासन के बाद छत्तीसगढ़ में बीजेपी की स्थिति खराब है और भूपेश बघेल का मुकाबला करने के लिए बीजेपी के पास कोई नेता ही नहीं है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
कर्नाटक में भी अगले साल यानी 2023 में चुनावी रण है. मौजूदा समय में यहां बीजेपी की सरकार है. बसवराज बोम्मई प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल मई 2023 में खत्म होने जा रहा है. और उससे पहले चुनाव कराए जाने की संभावना है. प्रदेश में बीजेपी, कांग्रेस और जनता दल सेक्युलर (JDS) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां कांग्रेस ने जीत हासिल कर सरकार बनाई थी. लेकिन 2019 लोकसभा चुनाव के बाद 'ऑपरेशन लोटस' में यहां से कांग्रेस की सरकार छिन गई. बीजेपी के साथ-साथ कांग्रेस और जेडीएस भी सत्ता की कुर्सी पाने की उम्मीद जता रहे हैं.
तेलंगाना में TRS, बीजेपी और कांग्रेस में होगा मुकाबला
साल 2023 में मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), राजस्थान (Rajasthan ), छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh), कर्नाटक (Karnataka Election 2023) के अलावा तेलंगाना (Telangana Election), त्रिपुरा, मेघालय, नागालैंड और मिजोरम में भी विधानसभा के चुनाव (Assembly Election 2023) होने जा रहे हैं. तेलंगाना में अभी टीआरएस (TRS) की सरकार है. यहां 2023 के रण में टीआरएस, बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला संभव है. यहां अभी टीआरएस के के चंद्रशेखर राव मुख्यमंत्री हैं.
ये भी पढ़ें:
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बीजेपी से सस्पेंड Nupur Sharma को दिल्ली पुलिस ने दी सुरक्षा
MP News: भिंड कलेक्टर के एक आदेश ने उड़ा दी सरकारी महकमों की नींद, जानिए क्या है पूरा मामला