Assembly Election 2023 Live: महाराष्ट्र शिवसेना की तरह मध्य प्रदेश में बंट गई है कांग्रेस... जानिए क्यों शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बड़ी बात
Assembly Election 2023 Live Update: MP विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और BJP के बीच ही कड़ी टक्कर मानी जा रही है. अब चुनावी जनसभाओं में भी देखने को मिल रही है. दोनों दल एक-दूसरे पर जमकर हमला कर रहे हैं.
महानवमी के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कन्या पूजन किया.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने तीखा हमला किया है. उन्होंने कहा, "इस डरपोक मंत्री को देखो, अगर उन्होंने गलती नहीं की है और मेरे आरोप गलत हैं तो वह हाई कोर्ट में जमानत लेने की कोशिश क्यों कर रहे हैं. अगर उन्होंने कोई गलती नहीं की है तो वह क्यों डर रहे हैं.'' बता दें कि गहलोत ने आरोप लगाया था कि गजेंद्र सिंह शेखावत सजीवनी (कथित घोटाले) में आरोपी हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ग्वालियर के गोरखी देवघर में पारंपरिक कपड़े पहनकर पूजा-अर्चना की. इस दौरान उनके साथ बेटे महानआर्यमन सिंधिया भी पूजा-अर्चना में शामिल हुए.
आम आदमी पार्टी (आप) ने पार्टी की मध्य प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल को सिंगरौली से अपना उम्मीदवार बनाया है.
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह ने नवरात्रि के आखिरी दिन (23 अक्टूबर को) भोपाल में अपने आवास पर कंजक पूजा की.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सोमवार को कन्या पूजन किया.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर सपा प्रमुख अखिलेश यादव को 'भावी प्रधानमंत्री' बताने वाला एक होर्डिंग सोमवार को लगाया गया है. यह होर्डिंग कथित तौर पर फखरुल हसन चांद की ओर से लगाया गया है, जो पार्टी के प्रवक्ता हैं.
पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का कहना है कि, "सभी को पहले से ही पता है कि क्या होने वाला है. ये लोग (बीजेपी) अब घबरा गए हैं. सभी 5 राज्यों में बीजेपी की हार पक्की है."
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) प्रमुख ओपी राजभर ने टिकट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच चल रही लड़ाई को देखते हुए इंडिया अलायंस पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा, "ये राजनेता हैं और ये 'नेता-नगरी' हैं. गठबंधन टिकने वाला नहीं है. इसका कारण यह है कि अलग-अलग विचारधारा वाले लोग एक साथ आए हैं. हर कोई अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाह रहा है. यही कारण है कि वे आपस में लड़ रहे हैं.''
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने चुनाव आयोग से मतदाताओं को वीवीपैट पर्चियां सौंपने का अनुरोध किया है.
मध्य प्रदेश के उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन. यहां 21 अक्टूबर से नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है. हालांकि 24 अक्टूबर को दशहरे की छुट्टी, 28 अक्टूबर को चौथे शनिवार की छुट्टी और 29 अक्टूबर को रविवार की छुट्टी की वजह से नॉमिनेशन फॉर्म जमा नहीं हो सकेंगे.
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को है. दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी 30 अक्टूबर तक कर सकेंगे नामांकन. 2 नवंबर तक उम्मीदवार वापस ले सकेंगे अपना नाम. दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए होना है मतदान.
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए, नामांकन कर चुके प्रत्याशियों के लिए आज (23 अक्टूबर) है नाम वापस लेने की आखिरी तारीख.
एआईएमआईएम के राजस्थान में उतरने पर राज्य सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर हमला बोला है. उनका कहना है कि, "एआईएमआईएम बीजेपी की बी टीम है. यह बीजेपी को जिताने के लिए बार-बार आ रहे हैं लेकिन उन्हें वोट नहीं मिलेगा क्योंकि मतदाता सब जानता है. जयपुर में हमने पिछली बार 8 में से 5 सीटें जीतीं थीं, इस बार हमारा लक्ष्य 8 में से 8 सीटें जीतने का है."
तेलंगाना में बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण ने हैदराबाद में बथुकम्मा समारोह में लिया भाग.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा- "2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाना सबसे बड़ी देशभक्ति होगी. उन्हें 2014 और 2019 में ऐतिहासिक बहुमत मिला था, अगर वे चाहते तो देश में जबरदस्त प्रगति कर सकते थे लेकिन वे ऐसा करने में असफल रहे."
बैकग्राउंड
Assembly Election 2023 Live Update: मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार (22 अक्टूबर) को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ राज्य कांग्रेस में, महाराष्ट्र के शिवसेना की तरह एक विभाजित घर की भूमिका निभा रहे हैं.
चौहान ने कहा कि सबसे पुरानी पार्टी मध्य प्रदेश में दो हिस्सों में बंटी हुई है. साफ पता चलता है कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए टिकटों के वितरण को लेकर नाथ और दिग्विजय सिंह के बीच मतभेद हैं. उन्होंने सनातन धर्म का अपमान करने पर विपक्षी दलों के इंडिया अलायंस पर भी निशाना साधा और डेंगू और मलेरिया की तरह इनके उन्मूलन की बात कही.
'कमलनाथ की बनकर रह गई है कांग्रेस'
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, “वह यह समझने में विफल हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सोनिया गांधी की है या मल्लिकार्जुन खरगे की. मध्य प्रदेश कांग्रेस अब कांग्रेस (के), कमलनाथ की कांग्रेस बन गई है. वह सर्वे करा रहे हैं और टिकट बांट रहे हैं. टिकट वितरण में गड़बड़ी होने पर वह कार्यकर्ताओं से दिग्विजय सिंह (कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य) के कपड़े फाड़ने को कह रहे हैं. 'कार्यकर्ता दशहरे से पहले ही कपड़े फाड़ रहे हैं और पुतले जला रहे हैं.''
'कमलनाथ ने इंडिया अलायंस को किया बर्बाद'
उन्होंने आगे लिखा “कांग्रेस एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बन गई है, महाराष्ट्र में शिवसेना की तरह, सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी यहां दो हिस्सों में बंट गई है." मप्र विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच जुबानी जंग पर चौहान ने कहा कि कमलनाथ ने विपक्षी दलों के ग्रुप इंडिया ब्लॉक को बर्बाद कर दिया है. न तो विपक्षी गुट और न ही कांग्रेस का कोई भविष्य है.''
ये भी पढ़ें
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -