Election 2023: विधानसभा चुनाव में OBC पर वार-पलटवार! पीएम मोदी बोले- कांग्रेस ने नहीं दिया आरक्षण, राहुल गांधी ने घेरा
Assembly Election 2023: चुनावी सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का जिक्र कर कांग्रेस को निशाने पर लिया. वहीं राहुल गांधी ने भी बीजेपी को घेरा.
Election 2023: विधानसभा चुनाव के बीच अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को लेकर कांग्रेस और बीजेपी में वार-पलटवार जारी है. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार (13 नवंबर) को कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी आरक्षण के लिए सरकार में रहने के दौरान कुछ नहीं किया. वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जाति जनगणना की मांग करते हुए कहा कि पता लगना चाहिए है कि देश में ओबीसी वर्ग की कितनी आबादी है.
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के महासमुंद में कहा, ''आपको कांग्रेस की मानसिकता को पहचानना होगा. यह वही कांग्रेस है जिसने पंचायत से संसद तक सरकारी चलाई, लोगों ने उन्हें सरकार चलाने का अवसर दिया, लेकिन ओबीसी समाज को आरक्षण नहीं दिया. यह वही कांग्रेस है जिसने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं दिया. यह वही कांग्रेस है जिसने मेडिकल कॉलेज में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं किया.''
राजीव गांधी का किया जिक्र
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश में निशाना साधते हुए कहा, ''कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का अपमान किया. जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आई तो कांग्रेस ने कई वर्षों तक उसे दबा कर रखा. राजीव गांधी ने मंडल कमीशन को लागू करने का विरोध किया. 70 साल तक पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक मान्यता नहीं दी.''
राहुल गांधी ने क्या कहा?
मध्य प्रदेश के नीमच जिले में रैली करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, ''मैं जानना चाहता हूं कि देश में ओबीसी वर्ग की आबादी कितनी है. ओबीसी अफसर 100 रुपये में से 33 पैसे का निर्णय लेते हैं और अगर इनकी आबादी 0.33 फीसदी है तो ठीक है, लेकिन ओबीसी की आबादी तो 50 प्रतिशत है. ऐसे में मैंने संसद में पीएम मोदी से कहा कि जाति जनगणना कर लीजिए. इससे साफ हो जाएगा और पता लग जाएगा कि देश में कितने जनरल, ओबीसी और दलित है.''
उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी भाषण में कहते हैं कि हिंदुस्तान में जाति नहीं सिर्फ गरीब है. जाति जनगणना की बात पीएम मोदी के मुंह से नहीं निकलती. देश में कांग्रेस की सरकार आने पर जाति जनगणना होगी. सबको मालूम होना चाहिए कि उनकी कितनी आबादी है.''
#WATCH | Neemuch, Madhya Pradesh: While addressing a public meeting in Jawad, Congress MP Rahul Gandhi says, "...The population of OBC is nearly 50 per cent... I told PM Modi to do a caste-based census... After that, PM Modi said in a speech that there is no caste in India. There… pic.twitter.com/gb6UOtAFTt
— ANI (@ANI) November 13, 2023
पीएम मोदी ने क्या कहा था?
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में हाल ही में रैली करते हुए कहा था, ‘‘कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के नेता कहते हैं कि जितनी आबादी उतना हक है. मैं कहता हूं कि इस देश में अगर कोई सबसे बड़ी आबादी है, तो वह गरीब की है. इस कारण मेरे लिए गरीब ही सबसे बड़ी आबादी है और गरीब ही सबसे बड़ी जाति है.''
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए दिन जाति जनगणना को लेकर कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर हमले करते हुए कह रहे हैं कि ये समाज को बांट रहे हैं. वहीं कांग्रेस केंद्र सरकार पर निशाना साधती हुए कह रही है कि जिसकी जिसकी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी. हाल ही राहुल गांधी ने कहा था कि पीएम मोदी ने ओबीसी समाज के लिए कुछ नहीं किया है.
बता दें कि छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और मिजोरम में विघानसभा चुनाव है. इसमें से मिजोरम की सभी सीटों और छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर पहले चरण में चुनाव हो चुका है. इन सभी राज्यों में हुए इलेक्शन का परिणाम 3 दिसंबर को आएगा.
ये भी पढ़ें- Akhilesh Yadav on Congress: अखिलेश यादव ने फिर निकाली कांग्रेस पर भड़ास, बताया जातीय गणना के खिलाफ, उठाए ये सवाल